बालू लोड ट्रक की चपेट में आकर दो की मौत, एक की हालत गंभीर,…- भारत संपर्क
बालू लोड ट्रक की चपेट में आकर दो की मौत, एक की हालत गंभीर, वाहन चालक हुआ फरार
कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र के लाल घाट में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक बालू से भरी ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार तीन युवक लाल घाट के पास से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर। ट्रक में बालू लोड था और चालक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आगे की जांच जारी है और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस क्षेत्र में बालको संयंत्र के विस्तार का काम चल रहा है। लिहाजा रेत माफिया अवैध खनन कर धड़ल्ले से बालको परियोजना के साथ ही आसपास के क्षेत्र में मिनी ट्रक के जरिये बालू की सप्लाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर के वक्त भी रेत लोड कर मिनी ट्रक का चालक बालको क्षेत्र के लालघाट की तरफ से गुजर रहा था। तभी आरोपी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन युवको को चपेट में लेकर उन्हे कुचल दिया। इस भीषण हादसे में ट्रक की चपेट में आकर जहां दो युवको की मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने बताया कि ट्रक में रेत लोड था। रेत का वैधानिक तौर पर परिवहन किया जा रहा था, या फिर अवैधानिक तरीके से बगैर रायल्टी के ही परिवहन हो रहा था। ये पुलिस के लिए जांच का विषय है। फिलहाल मृतकों की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया है।