जिले को प्रदूषण मुक्त करने रोपे जाएंगे दो लाख 82 हजार पौधे,…- भारत संपर्क

0

जिले को प्रदूषण मुक्त करने रोपे जाएंगे दो लाख 82 हजार पौधे, कोरबा और कटघोरा वन मंडल ने तय किया लक्षय

कोरबा। प्रदूषण कोरबा जिला की सबसे गंभीर समस्या बनी हुई है। कहीं राखड़, तो कहीं कोयला डस्ट की वजह से लोग काफी परेशान हैं। इस प्रदूषण की समस्या को कुछ हद तक कम करने के लिए वन विभाग जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधेरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। बताया गया कि कोरबा और कटघोरा वनमंडल द्वारा कुल दो लाख 82 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। कटघोरा में कैंपा के तहत क्षेत्र में एक लाख 41 हजार से अधिक पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी तरह वनमंडल कोरबा में 76 हजार पौधे अलग-अलग स्थानों पर रोपे जाएंगे। इसके अलावा 65 हजार से अधिक पौधे लोगों वितरण किए जाएंगे, ताकि लोग अपने घर के आसपास पौधे लगा सके। दोनों ही वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत पौधरोपण का कार्यक्रम पर्यावरण दिवस पर गुरुवार से प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…| Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क