हथियार की नोक पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो…- भारत संपर्क

रतनपुर में धारदार हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने कुछ ही घंटे में धर दबोचा, जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है । वाहन चालक शेख दाऊद मोहम्मद 30 जनवरी को अपने ट्रेलर में पाली से कोयला भरकर बलौदा जा रहा था। उसके साथ उसका हेल्पर भी था। रात लगभग 10:00 बजे जब यह लोग जाली ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो दो लड़कों ने उनके ट्रेलर को रोका और तलवार दिखाकर शेख दाऊद की जेब में रखे ₹2500 लूट लिए ।इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई ।पुलिस ने मुखबिर के जरिए पता लगाया कि जाली निवासी राजा सौंरा अपने कुछ साथियों के साथ रात में राहगीरों को लूट रहा है। संदेह होने पर पुलिस ने राजकुमार सौंरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी राहुल सूर्यवंशी के साथ मिलकर लूटपाट करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹1500 बरामद किया है, साथ ही उनके पास से तलवार भी जप्त किया गया है।
error: Content is protected !!