बंद पड़े बलराज पेट्रोल पंप की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष…- भारत संपर्क

0
बंद पड़े बलराज पेट्रोल पंप की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष…- भारत संपर्क




बंद पड़े बलराज पेट्रोल पंप की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, गद्दी मेकर मियां बीवी ने कर दी जमीन मालिक की पिटाई – S Bharat News























आकाश मिश्रा

पुराना सत्यम टॉकीज के पास स्थित बलराज पेट्रोल पंप पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। 27 खोली विकास नगर निवासी राम खेड़िया का दावा है कि सत्यम टॉकीज के बगल में बंद पड़ा बलराज पेट्रोल पंप उनके नाम पर है। गुरुवार दोपहर वे मजदूरों की मदद से बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने गद्दी मेकर का काम करने वाला मोहम्मद तारीक और उसकी बीवी शहनाज बेगम पहुंच गए और राम खेड़िया एवं मजदूरों के साथ गाली गलौज करने लगे। उन्होंने मजदूरों को भगाने की कोशिश की। इस दौरान मोहम्मद तारीक और शहनाज बेगम ने राम खेड़िया के साथ लात घुसे सब्बल फावड़ा के साथ मारपीट की। तो वहीं बीच बचाव करने पहुंचे मनोज तिवारी, शिरीन वाधवानी , लोकेश सिंह और भुट्टो राज के साथ भी बदसलूकी करते हुए उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी।

राम खेड़िया ने बताया कि उनकी जमीन के सामने मोहम्मद तारीक ने बेजा कब्जा कर रखा है और कब्जा हटाने के लिए कहने पर वह उन्हीं को बाहरी और चोर कह रहा है । साथ ही मारपीट कर बेशकीमती जमीन पर कब्जा जमाने की फिराक में है। शिकायत के बाद पुलिस ने मोहम्मद तारीक के खिलाफ धारा 145 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है और दोनों ही पक्ष से वैध दस्तावेज लाने की बात कही है। एसडीएम द्वारा इसके परीक्षण के बाद ही फैसला किया जाएगा की उस जमीन पर किसका मालिकाना हक है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क