कोयले के अवैध खनन के दौरान गिरा मलवा, दो लोगों के दबे होने…- भारत संपर्क

0

कोयले के अवैध खनन के दौरान गिरा मलवा, दो लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी, एक घायल अस्पताल दाखिल

कोरबा। एसईसीएल की दीपका कोयला खदान क्षेत्र की बंद पड़ी खदान से कोयला निकल रहे तीन लोग दब गए। मिट्टी एकाएक धसक कर उनके ऊपर आ गिरी। मिली जानकारी अनुसार इस दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटाडबरी गांव के समीप घटना घटी। दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अलावा खदान प्रबंधन से जुड़े लोग और पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां पर एक ग्रामीण को बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे में और कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल पर स्थानीय लोग, पुलिस और सीआईएसफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही हैl

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, नीट दोबारा परीक्षा का फैसला डबल बेंच ने…| प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से श्रीनिवास वर्मा को मिली बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में होगा सुरों का महामिलन,…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री ने खाद की उपलब्धता को लेकर…- भारत संपर्क| अमेरिका का एक B-2 बॉम्बर हुआ लापता! इस रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, ईरान का हाथ या कोई और… – भारत संपर्क