लालघाट क्रिकेट मैदान के पास गांजा बेच रहे दो लोग पकड़ाए, एक…- भारत संपर्क

0

लालघाट क्रिकेट मैदान के पास गांजा बेच रहे दो लोग पकड़ाए, एक किलो 300 ग्राम गांजा, स्कूटी सहित दो गिरफ्तार

कोरबा। पुलिस कप्तान के निर्देश पर नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस कड़ी में बालको पुलिस ने मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 1 किलो 300 ग्राम गांजा और स्कूटी जब्त किया है। नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्यवाही से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है। बालको पुलिस ने कार्रवाई कर चेकपोस्ट भदरापारा निवासी बुधराम चौहान पिता परसराम चौहान और बिलाल मिश्रा पिता स्व ननकी प्रसाद मिश्रा को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनव कांत सिंह हमराह स्टॉफ को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि लालघाट क्रिकेट मैदान के पास दो लोग मादक पदार्थ गांजा रखकर स्कूटी होंडा में ग्राहक तलाश कर रहे हैं। मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक मौके पर जाकर किया गया। जहां आरोपी बुधराम चौहान और बिलाल मिश्रा द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 300 ग्राम के साथ होंडा स्कूटी को किया गया जप्त। जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत जप्त कर कब्जा में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क