सडक़ हादसे में घायल दो लोगों की मौत- भारत संपर्क

0

सडक़ हादसे में घायल दो लोगों की मौत

कोरबा। दर्री क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की ठोकर से घायल हुए बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घायल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे कोरबा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर दर्री के नगर निगम जोन कार्यालय के पास हुई थी, जहां कार चालक ने तेजरफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी थी। बाइक पर कटघोरा निवासी नरेंद्र बंजारे (40) अपने साथी अजय लाल और अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ सवार था।घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान नरेंद्र बंजारे और अजय लाल की मौत हो गई। वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ ही दुर्घटनाकारित कार के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिजन के मुताबिक नरेंद्र बंजारे कटघोरा के बीआरसी कार्यालय में प्यून था, जो शनिवार को बच्चे का स्वास्थ्य जांच कराने अपने साथी अजय लाल को लेकर बाइक में कोरबा आया था, जहां से लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क