सडक़ हादसे में दो लोगों की गई जान, हादसे में तीन अन्य घायल,…- भारत संपर्क

0

सडक़ हादसे में दो लोगों की गई जान, हादसे में तीन अन्य घायल, अस्पताल दाखिल

कोरबा। गांगपुर के समीप दो बाइक के बीच आमने सामने की भिडंत हो गई। हादसे में इलाज करा घर लौट रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके भाई और भाभी घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक में सवार किशोर को भी गंभीर चोटें आई। उसने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार की शाम घटित हुई। बताया जा रहा है कि कटघोरा थानांतर्गत ग्राम धनगांव में जवाहर यादव निवास करता था। वह अपने बडे भाई ब्रम्हानंद यादव व भाभी दुर्गा यादव के साथ कटघोरा आया था। वे तीनों कटघोरा के एक अस्पताल से उपचार करा घर लौट रहे थे। वे गांगपुर के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान झोराघाट से पिकनिक मनाकर लौट रहे दो युवक की बाइक उनकी दोपहिया से जा टकराई। दो बाइक के बीच आमने सामने की भिड़ंत में जवाहर यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भैया व भाभी घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक में सवार बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढपढप निवासी 16 वर्षीय नवरतन को गंभीर चोटें आई। उसके साथ बाइक में सवार पेशे से ठेकेदार पिंटू घायल हो गया। उनके पीछे आ रही बाइक में सवार एक युवती ने किसी सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराई। जहां डॉक्टरों ने जवाहर को मृत घोषित कर दिया। वहीं नवरतन की हालत गंभीर होने पर उसे सघन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान किशोर की भी मौत हो गई। अस्पताली मेमों मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत मृतकों के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क