जमीन खरीदी में फर्जीवाड़ा, दो लोगों को सात साल की सजा- भारत संपर्क

0

जमीन खरीदी में फर्जीवाड़ा, दो लोगों को सात साल की सजा

 

कोरबा। जिले में एक आदिवासी ग्रामीण की ज़मीन को गैर आदिवासी के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर किंतु अपने स्थान पर अपने पिता की फोटो चिपका कर उप पंजीयक के समक्ष फर्जी रजिस्ट्री कराने और उक्त भूमि गैर आदिवासी के नाम बाजार भाव से 1/20 गुना कम दर पर बेचने के मामले में न्यायालय ने सजा और अर्थदण्ड से आरोपित किया है। ग्राम दादर की ज़मीन फर्जीवाड़ा में जवाहर अग्रवाल और उसके साथी राजेंद्र प्रसाद यादव को विशेष न्यायालय ने विभिन्न धाराओं में अधिकतम 7 साल की सजा से दंडित किया है। प्रकरण के प्रार्थी रामसाय उरॉव पिता-दोदरो, उम्र 70 वर्ष, निवासी-दादरखुर्द (कदमखार) के द्वारा कलेक्टर कोरबा को आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि उसके हक की जमीन खसरा नंबर 626 रकबा 1 एकड को आरोपी रामसाय पिता दोन्द्रो यादव दादरखुर्द एवं राजेन्द्र यादव पिता कालीचरण यादव, निवासी-दादरखुर्द के द्वारा दशरथ उरांव के स्थान पर खड़ा कर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी करते हुए उप-पंजीयक कार्यालय कोरबा से रजिस्ट्री कराया गया है। जिला दण्डाधिकारी कोरबा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से टीम गठित कर विवादित भूमि का जाँच कराया गया। जाँच पर पाया गया कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर रामसाय पिता दोंदरों निवासी कदमहाखार जाति उरॉव के जमीन को रामसाय पिता दोंदरो यादव की भूस्वामी बनाकर अनुसूचित जनजाति की जमीन को फर्जी तरीके से अभियुक्त जवाहर लाल अग्रवाल पिता चंदगीराम अग्रवाल के नाम पर रजिस्ट्री कराया गया है। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना पर अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद यादव पिता कालीचरण यादव, कमल नारायण पटेल पिता गंगाधर पटेल को गिरफ्तार किया गया। इस बीच अभियुक्त कमलनारायण पटेल की रिमाण्ड अवधि में 18.02.2015 को मौत हो गयी। परदेशीराम यादव पिता बिशाहूराम यादव की मृत्यु 31.12.2014 को हो गई। अपराध विवेचना के दौरान अभियुक्त राजेन्द्र यादव, कमल नारायण को 09-01-2015 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। अभियुक्त कमल नारायण पटेल की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में 15-02-2015 को मौत हो गई। प्रकरण के विचारण के दौरान प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर प्रमाणित हुआ कि मृतक परदेशी राम यादव ने अभियुक्त राजेन्द्र यादव एवं अभियुक्त जवाहर लाल अग्रवाल एवं गवाह कमल नारायण (वर्तमान समय में मृतक) एवं मोहन लाल शर्मा (वर्तमान समय में मृतक) के साथ एक राय होकर रामसाय यादव के रूप में प्रतिरूपण करते हुये पीडि़त रामसाय उरॉव के साथ छल किया। छल-कपट एवं प्रतिरूपण द्वारा दोनों अभियुक्तगण अर्थात राजेन्द्र यादव एवं जवाहर लाल अग्रवाल द्वारा अन्य मृतकगणों के साथ एक राय होकर मूल्यवान प्रतिभूति अर्थात विक्रयनामा का कूटरचना द्वारा निर्माण किया गया। इस आधार पर विभिन्न धाराओं में विशेष न्यायाधीश(एक्ट्रोसिटी) जयदीप गर्ग ने सजा सुनाई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क