टॉवर पर चढ़कर मजे से डांस करते दिखे दो लोग, लोग बोले- ‘इस तो चाहकर भी कोई कॉपी नहीं…


डांस का अनोखा वीडियो हुआ वायरल
आज के समय में लोग खुद को वायरल करने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. आलम तो ऐसा है कि लाइक्स और व्यूज का खेल लोगों के बीच ऐसा है कि वो अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. अगर देखा जाए तो इनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोग देखते हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी करते हैं. ऐसा ही एक स्टंट का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसे अगर कोई चाहे तो भी कॉपी नहीं कर सकता है.
अगर देखा जाए तो काम पर मस्ती का अपना एक अलग ही मजा होता है, लेकिन कई बार लोग इसके लिए ऐसा तरीका अपनाते हैं. जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की हो! ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां दो लोग ऊंचाई पर खड़े होकर मजे से डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर यह स्पष्ट है कि वो दोनों काफी ऊंचाई पर खड़े हैं, लेकिन जिस जगह ये वीडियो क्रिएट कर रहे हैं उस जगह खड़े होना भी मुश्किल है.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के खंभे पर खड़े होकर मजे से डांस कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है और वो यहां मजे से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इनकी बेफिक्री ऐसी है, जिसे देखकर ही लोगों को काफी डर लग रहा है. बावजूद इसके इनके चेहरे पर किसी तरह का कोई भय नहीं है और ये मजे टॉवर पर चढ़कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर maisuddin.786 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग इसे देख चुके हैं और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ इतनी ऊंचाई पर जाकर डांस करने के लिए जिगरा चाहिए भाईसाहब’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि दो भाई दोनों ही तबाही.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ इनके पास गजब लेवल का कॉन्फिडेंस है भाई.’