दीपका क्षेत्र से दो कर्मियों की बाइक पार- भारत संपर्क

0

दीपका क्षेत्र से दो कर्मियों की बाइक पार

कोरबा। चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जिसे लेकर वाहन मालिकों में चिंता बढ़ गई है। चोरों ने भैरोताल बांकीमोंगरा क्षेत्र में रहने वाले आकाश लकड़ा की दो पहिया वाहन चोरी कर ली। घटना के समय आकाश रात्रि पाली की ड्यूटी करने के लिए गंगानगर दीपका के पास गया था। रेल लाइन किनारे गाड़ी को रख दिया था। गाड़ी को लॉक किया था। जब वह वापस लौटा तो बाइक नहीं मिली। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच जारी है। इसी बीच चोरों ने दीपका थाना क्षेत्र में भी नीलकंठ जायसवाल की बाइक को निशाना बनाया है। नीलकंठ एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने अपनी बाइक सोमवारी बाजार में खड़ी किया था। उसे भी चोर उठाकर ले गए। दीपका के अलावा कटघोरा क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं।
बॉक्स
कोयलांचल में चोर गिरोह सक्रिय
कोयला खदान क्षेत्रो में बाइक की चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गिरोह आए दिन गाडिय़ों को निशाना बना रहा है। चोरी कर ले जा रहा है। आरोपियों के बारे में पुलिस पतासाजी कर रही है। लेकिन हाल के दिनों में कोई बड़ा गिरोह पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। चोरों का गिरोह गेवरा-दीपका के साथ-साथ बांकीमोंगरा क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुलायम सिंह पर ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या बोला कि सपाई हुए आगबबूला, सदन में कर… – भारत संपर्क| नशेड़ी पति का गुस्सा बच्चों पर निकाला, सो रहे तीन मासूमों को कुएं में…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में किया मतदान – भारत संपर्क न्यूज़ …| इसे कहते हैं करारा बदला…वही जगह और वही ‘152’ का आंकड़ा, टीम इंडिया ने पाकि… – भारत संपर्क| 2000 करोड़ी फिल्म नहीं बल्कि ये है आमिर खान का सपना, शुरू कर सकते हैं काम – भारत संपर्क