दीपका क्षेत्र से दो कर्मियों की बाइक पार- भारत संपर्क

0

दीपका क्षेत्र से दो कर्मियों की बाइक पार

कोरबा। चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जिसे लेकर वाहन मालिकों में चिंता बढ़ गई है। चोरों ने भैरोताल बांकीमोंगरा क्षेत्र में रहने वाले आकाश लकड़ा की दो पहिया वाहन चोरी कर ली। घटना के समय आकाश रात्रि पाली की ड्यूटी करने के लिए गंगानगर दीपका के पास गया था। रेल लाइन किनारे गाड़ी को रख दिया था। गाड़ी को लॉक किया था। जब वह वापस लौटा तो बाइक नहीं मिली। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच जारी है। इसी बीच चोरों ने दीपका थाना क्षेत्र में भी नीलकंठ जायसवाल की बाइक को निशाना बनाया है। नीलकंठ एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने अपनी बाइक सोमवारी बाजार में खड़ी किया था। उसे भी चोर उठाकर ले गए। दीपका के अलावा कटघोरा क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं।
बॉक्स
कोयलांचल में चोर गिरोह सक्रिय
कोयला खदान क्षेत्रो में बाइक की चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गिरोह आए दिन गाडिय़ों को निशाना बना रहा है। चोरी कर ले जा रहा है। आरोपियों के बारे में पुलिस पतासाजी कर रही है। लेकिन हाल के दिनों में कोई बड़ा गिरोह पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। चोरों का गिरोह गेवरा-दीपका के साथ-साथ बांकीमोंगरा क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश, 30 लोगों की मौत, 80000 लोगों ने छोड़ा घर – भारत संपर्क| पाकिस्तान में दिलीप कुमार-राज कपूर के पुश्तैनी घर में बन रहा म्यूजियम, काम शुरू,… – भारत संपर्क| लैलूंगा में महिला की निर्मम हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, रंजिश बनी हत्या का कारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल बनेंगे नंबर-1, एक-साथ पीछे छूट जाएंगे रोहित-विराट और पंत! – भारत संपर्क| Viral: नींबू खाते ही गधे का हुआ ऐसा हाल, वीडियो देख छूट गई सबकी हंसी!