नासमझी में ट्रेन में सवार होकर घर से भाग रही स्कूल की दो…- भारत संपर्क

0
नासमझी में ट्रेन में सवार होकर घर से भाग रही स्कूल की दो…- भारत संपर्क

सरकंडा थाना क्षेत्र में एक ही स्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिक बच्चिया स्कूल बंक कर गायब हो गई। पता चला कि यह सभी रेलवे स्टेशन गई हुई थी, इसी दौरान एक बालिका के परिजन का फोन आया तो डरकर तीन में से दो बालिकाएं एक चलती ट्रेन में दौड़ कर चढ़ गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पता चला कि जिस ट्रेन में यह दोनों बच्ची है बैठी थी, वह कोरबा की ओर जा रही है। इसी बीच दोनों बच्चिया जांजगीर पहुंची और वहां से पूरी की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में सवार हो गई । हालांकि इस दौरान दोनों बालिकाओं की अपने परिजनों से अलग-अलग नंबरों से बात हो रही थी।

इन्ही नंबरों को ट्रेस कर साइबर सेल ने जल्द ही उनका लोकेशन ढूंढ निकाला। इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस की टीम उड़ीसा पहुंची। उत्कल एक्सप्रेस के रनिंग स्टेटस के आधार पर आरपीएफ पोस्ट कटक से तालमेल बिठाते हुए दोनों बालिकाओं को कटक रेलवे स्टेशन पर जनरल बोगी से रिकवर किया गया। दोनों ही बच्चियों को सकुशल चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया गया। बाद में उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: मासूम आंखों वाली नेपाली चायवाली हुई वायरल, प्यारे से लुक ने जीता यूजर्स…| अब क्या होगा? इधर रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, उधर अमेरिका ने रोक दी हथियारों की… – भारत संपर्क| बढ़ सकती है अनिल अंबानी की मुश्किल, SBI ने RCom को घोषित…- भारत संपर्क| मोहर्रम पर बिलासपुर में आस्था और व्यवस्था का संतुलन, बंग्ला…- भारत संपर्क| *श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में मनाया जा रहा है आषाढ़…- भारत संपर्क