उप पंजीयक कार्यालय परिसर में एक माह के भीतर दो चोरी- भारत संपर्क

0

उप पंजीयक कार्यालय परिसर में एक माह के भीतर दो चोरी

कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय परिसर में चोरी हो गई। एम माह के भीतर दो चोरियों ने पंजीयक दफ्तर के प्रति असुरक्षा का भाव बढा दिया है। इसी परिसर से लगकर एसडीएम व तहसील कार्यालय भी है। उप पंजीयक कार्यालय परिसर में स्टाम्प वेन्डर एवं दस्तावेज लेखक कक्ष में 3 मई को गेट को तोड़कर छ: नग सीलिंग पंखों की चोरी हुई है, जिनकी कीमत लगभग 9000 रूपये है। इसके पूर्व अभी मई माह के अंतिम सप्ताह में भी चोरी की घटना हो चुकी है। कई बार इसी प्रकार चोरी की घटना हो चुकी हैं। उक्त स्थान में आम जनता के लिए दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेन्डर द्वारा पंजीयन से संबंधित दस्तावेज तैयार किया जाता है। उक्त स्थान पर ऐसी घटना होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुरुषोत्तम जायसवाल की रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की पतासाजी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क| Viral: 5 घंटे का काम, मन हो तो 7 घंटे… ऐसे बॉस को पाने के लिए लोग पूछ रहे- कौन से…| नदी किनारे बोरे में मिली थी युवती की लाश, टैटू से हुई पहचान;…- भारत संपर्क| सार्वजनिक खुले मैदानों, सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों, चौराहों…- भारत संपर्क