देर रात जा रहे दो युवकों को बदमाशों ने बेवजह रोक कर पीटा — भारत संपर्क

गुंडे बदमाश रात में बिना वजह किसी के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। मंगलवार देर रात ऋषभ मिरी और आदर्श मिरी अपने-अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। यह दोनों यादव मोहल्ला, टिकरापारा पहुंचे ही थे कि रास्ते में खड़े तीन-चार लड़कों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। जब दोनों रुक गए तो अचानक से उन लड़कों ने यही लोग हैं कहकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घबराकर दोनों ही युवक अपना अपना मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए, जिन्होंने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अंकुश यादव को हिरासत में दिया तो उसने अपने अन्य साथियों राहुल, अजय और करण के साथ मिलकर मारपीट करने की बात स्वीकार की। पूछताछ में यह भी पता चला कि अंकुश यादव का आदर्श या फिर ऋषभ से कोई पुराना विवाद भी नहीं था। यानी इन लोगों ने बेवजह ही उनके साथ मारपीट की है। लगता है जैसे शहर में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज ही नहीं है रात में कोई गुजरे तो उन्हें पकड़ कर मार दो, यह भला कैसी शहरी व्यवस्था है ?
Post Views: 13
