Udaipur: गंदा पानी पीने से गांव में हड़कंप, 35 लोगों की तबीयत बिगड़ी… 3 क… – भारत संपर्क

0
Udaipur: गंदा पानी पीने से गांव में हड़कंप, 35 लोगों की तबीयत बिगड़ी… 3 क… – भारत संपर्क

दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत
राजस्थान के उदयपुर में दूषित पानी पीने से दो बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. यहां बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अफरा-तफरी मच गई है. मौके पर पहुंची टीम ने बीमार लोगों को दवाइयां दीं तो कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है. उदयपुर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर गिरवा तहसील के पॉपल्टी गांव के खंडेरा कला और रुनिया फला से यह घटना सामने आई है.
उदयपुर सीएमएचओ डॉक्टर शंकर बामणिया के अनुसार दूषित पानी से तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें एक 7 साल का बच्चा तुषा, एक 3 साल का बालक जो झाडोल के खजूरी गांव से रिश्तेदार के यहां आया था की मौत हो गई है. वहीं एक 67 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई है. वहीं इस पानी को पीने की वजह से 35 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं जिनमें से कुछ लोगों को उल्टी दस्त की दवाइयां दी गई हैं और गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
नर्सिंग कर्मी को मिली थी शिकायत
सीएमएचओ डॉक्टर बामणिया ने बताया कि एक नर्सिंग कर्मी जो उस गांव में विजिट पर गईं थीं और विजिट के दौरान उल्टी दस्त की अधिक शिकायतें मिलीं. इसके बाद उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इस दौरान सामने आया कि इसी मामले में दो बच्चों सहित एक बुजुर्ग की भी मौत हो चुकी है. अफरा-तफरी में चिकित्सा विभाग की टीमों ने 30 से 35 लोग जो बीमार हुए हैं उन्हें उल्टी-दस्त की दवाइयां दी और कुछ ऐसे लोग जो गंभीर रूप से बीमार थे उन्हें महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
खुली जगह का पानी पी रहे थे गांव के लोग
सीएमएचओ बामणिया ने बताया कि जांच में सामने आया है कि गांव के बीच एक खुली जगह से लोग कई सालों से पानी पीते हैं. अभी जो बारिश हुई उससे वहां नया पानी भी साथ जमा हुआ और इस कारण ग्रामीणों ने उसी पानी को पी लिया और वह बीमार हो गए. इससे बुजुर्ग और दो बच्चों की मौत भी हो गई. एक बच्चा तो अपने मां के साथ झाडोल खजूरी से उस गांव में रिश्तेदार के यहां आया था. लेकिन यहां दूषित पानी पीने से उसकी भी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम… उल्टी, बेहो… – भारत संपर्क| जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क