यूजी की डिग्री निर्धारित समय से पहले और बाद में कर सकते हैं पूरी, UGC ने जारी की…
यूजीसी ने नए नियम को मंजूरी दे दी है. Image Credit source: getty images
अंडर ग्रेजुएट कोर्स के स्टूडेंट्स अब निर्धारित समय से पहले अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने स्नातक (UG) छात्रों को मानक निर्धारित अवधि से पहले या बाद में अपनी डिग्री पूरी करने की अनुमति देने वाले नए नियमों को मंजूरी दे दी है. उच्च शिक्षा में लचीलापन बढ़ाने के उद्देश्य से यूजीसी ने इस नियम को मंदूरी दी है. इस निर्णय की घोषणा UGC प्रमुख एम जगदीश कुमार ने की, जिसमें शिक्षा के लिए छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर दिया गया.
यूजीसी की ओर से जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के तहत उच्च शिक्षा संस्थान (HEI) छात्रों को दो अलग-अलग विकल्प दे सकते हैं. पहला त्वरित डिग्री कार्यक्रम और दूसरा विस्तारित डिग्री कार्यक्रम. दोनों में से स्टूडेंट्स किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं.
UGC approves norms for HEIs to offer Accelerated Degree Programme, Extended Degree Programme to UG students: Jagadesh Kumar
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2024
क्या है त्वरित और विस्तारित डिग्री का विकल्प?
त्वरित डिग्री कार्यक्रम के तहत असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन वाले या अतिरिक्त क्रेडिट पूरा करने वाले छात्र पारंपरिक समय सीमा से पहले स्नातक हो सकते हैं. वहीं विस्तारित डिग्री कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत, वित्तीय या शैक्षणिक चुनौतियों का सामना करने वाले छात्र बिना किसी दंड के अपनी डिग्री पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय लें सकते हैं.
मान्य होगी दोनों डिग्री
यूजीसी विनियमों का संग्रह जारी करते हुए यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि पहले या बाद में पूरी की गई यूजी डिग्री को मानक अवधि की डिग्री के बराबर माना जाएगा. इस कदम से अंतःविषय अध्ययन, व्यावसायिक पाठ्यक्रम या शिक्षा को अन्य प्रतिबद्धताओं के साथ संतुलित करने वाले छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है. संस्थानों को बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक संसाधनों के आधार पर इन विकल्पों को लागू करने की स्वायत्तता भी होगी. यूजीसी की पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है, जो शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षा और कौशल विकास पर जोर देती है.
संस्थान जल्द जारी करेंगे गाइडलाइन
वहीं यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों से अपेक्षा की जाती है कि वह जल्द ही इस नियम को लागू करने के लिए आवश्यक रूपरेखा और दिशा-निर्देश जारी करेंगे, जिससे छात्रों को अपने लक्ष्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद मिल सकें. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – 14 दिसंबर को होगी सीटीईटी परीक्षा, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड