UGC NET 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट | UGC NET…
यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारीImage Credit source: Getty Images
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी नेट (UGC NET) 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना हॉल टिकट आईडी डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET 2024 Admit card: कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले तो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर पहुंचने पर UGC NET 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल यानी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- आपका NTA UGC NET 2024 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट भी ले लें.
ये जरूर ध्यान रखें कि प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा के समय NTA UGC NET 2024 एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लानी होगी. अगर छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
UGC NET 2024: अभ्यर्थी अपने संबंधित हॉल टिकट आईडी पर नीचे दी गई जानकारी की जांच जरूर कर लें-
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- आवेदन संख्या
- जन्म तिथि
- वर्ग
- फोटो
- पिता का नाम
- लिंग
- हस्ताक्षर
- परीक्षा तिथि और समय
- परीक्षा स्थल और पता
- केंद्र पर रिपोर्टिंग समय
- यूजीसी नेट के लिए आवेदन किया गया विषय
- महत्वपूर्ण निर्देश
कब होगी परीक्षा?
यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 83 विषय शामिल होंगे. परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. ध्यान रहे कि हाल ही में एजेंसी ने कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से 26 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी थी. अब यह परीक्षा 27 अगस्त को होगी.
ये भी पढ़ें
दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए भारतीय यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए यूजीसी नेट का आयोजन करता है.
उम्मीदवारों को कोई भी लेटेस्ट अपडेट चाहिए तो वो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in या nta.ac.in पर जा सकते हैं.