UGC NET Correction Window 2024 ओपन, ऐसे करें करेक्शन | UGC NET June Correction…
UGC NET Correction Window 2024Image Credit source: freepik
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 21 मई 2024 से यूजीसी नेट ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोल दिया है. जिन उम्मीदवारों से नेट 2024 आवेदन फार्म भरते समय कोई भी गलती हुई थी वो अब उसको सही कर सकते हैं. करेक्शन की अंतिम तिथि 23 मई 2024 है. उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यूजीसी नेट आवेदन में करेक्शन के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
एनटीए की आधिकारिक नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट करेक्शन विंडो 21 मई से 23 मई तक खुली रहेगी. जिन कैंडिडेट्स को करेक्शन करना है वो 23 मई तक कर सकते हैं. ये करेक्शन करने का अंतिम तारीख है. इसलिए उम्मीदवारों को बहुत सावधानी से करेक्शन करने की जरुरत है. यूजीसी-नेट जून 2024 का एग्जाम 16 जून से 18 जून 2024 तक करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा केंद्र करेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे.
यूजीसी नेट जून 2024 इन स्टेप्स में करें करेक्शन
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
- अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें जो आपको पंजीकृत करने के बाद प्राप्त हुआ था
- यूजीसी नेट आवेदन पत्र सुधार लिंक पर क्लिक करें
- अपना आवेदन फार्म में करेक्शन करें
- आवश्यक करेक्शन करने के बाद शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन फार्म सबमिट करेंकऔर डाउनलोड करें
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न ?
एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में यूजीसी-नेट जून 2024 का एग्जाम 83 विषयों में आयोजित करेगा. एनटीए के नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पेपर 1 और पेपर 2. परीक्षा का समय 3 घंटे होगा. दोनों पेपरों में MCQs टाइप सवाल होंगे. पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर कुल 150 प्रश्न दिए जाते हैं. सही उत्तर के लिए नंबर दिए जाएंगे. लेकिन गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव अंक नहीं है. यूजीसी नेट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा केंद्र करेक्शन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे.