UGC NET December 2024: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, जानें कब होगी…


NTA ने बढ़ाई यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन की डेटImage Credit source: Getty Images
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 11 दिसंबर 2024 यानी आज रात 11.59 बजे तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि पहले एनटीए ने यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 दिसंबर और शुल्क के भुगतान की लास्ट डेट 11 दिसंबर निर्धारित की थी. कैंडिडेट यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के ज़रिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एनटीए ने रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ एप्लिकेशन करेक्शन की डेट भी बढ़ा दी है. करेक्शन विंडो अब 13 दिसंबर को खुलेगा और 14 दिसंबर 2024 को बंद होगा, जबकि पहले एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 12 दिसंबर को खोला जाना था और 13 दिसंबर को बंद होना था. उम्मीदवार ध्यान दें, एक अभ्यर्थी को सिर्फ एक ही आवेदन करने की इजाजत है, लेकिन अगर वो गलती से या जानबूझकर एक से अधिक आवेदन करता है तो उसके आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जाएगा.
UGC NET December 2024 Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
- एक बार जब ये सब हो जाए तो अकाउंट में लॉगिन करें.
- अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
UGC NET December 2024 Registration Date Extended Official Notification
ये भी पढ़ें
UGC NET 2024: कितना है आवेदन शुल्क?
सामान्य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1150 रुपये है, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर को 325 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें, आवेदन शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक/केनरा बैंक/आईसीआईसीआई बैंक/एचडीएफसी बैंक/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से ही किया जाना चाहिए.
अगर किसी उम्मीदवार को यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो वो मोबाइल नंबर 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकता है या यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट [email protected] पर ई-मेल कर सकता है.
UGC NET 2024 Exam: परीक्षा कब होगी?
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए लिखित परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. दो सेक्शन में होने वाली इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 50 प्रश्न अनिवार्य, 60 मिनटयूजीसी चेयरमैन ने बताया- CUET-UG परीक्षा में हो रहा बड़ा बदलाव