UGC NET: पहली बार कब हुई थी NET परीक्षा, कब किया गया UGC का गठन? | ugc net 2024…

0
UGC NET: पहली बार कब हुई थी NET परीक्षा, कब किया गया UGC का गठन? | ugc net 2024…
UGC NET: पहली बार कब हुई थी NET परीक्षा, कब किया गया UGC का गठन?

18 जून को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. एग्जाम में देश भर के 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. कुल 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. एग्जाम एनटीए की ओर से 18 जून को आयोजित किया गया था और 19 जून को एग्जाम कैंसिल कर दिया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि UGC नेट परीक्षा का आयोजन पहली बार कब किया गया था और यूजीसी का गठन कब हुआ था.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देश भर की यूनिवर्सिटी को मान्यता देता है. विश्वविद्यालयों में क्या पढ़ाया जाएगा और क्या नहीं यह भी यूजीसी ही तय करता है. यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों को अनुदान भी देता है. मौजूदा समय में एम. जगदीश कुमार यूजीसी के चेयरमैन है.

क्या है यूजीसी नेट?

यूजीसी नेट परीक्षा काॅलेजों में असिस्टेंस प्रोफेसर बनने, जेआरएफ और पीएचडी एडमिशन के लिए एक पात्रता परीक्षा है. इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ओर से साल में दो बार जून और दिसंबर में किया जाता है. दोनों सेशन की परीक्षा में देख भर के लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए 55 फीसदी नंबरों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें

पहली बार कह हुई थी NET परीक्षा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन पहली बार 1989 में किया गया था. उस समय एनटीए का गठन नहीं हुआ था और एग्जाम आयोग की ओर आयोजित किया जाता था. नेट एग्जाम को देश की बड़ी परीक्षाओं में गिना जाता है. जून सेशन की परीक्षा में 9 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे.

कब हुआ UGC का गठन?

यूजीसा की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का औपचारिक उद्घाटन 28 दिसंबर 1953 को तत्कालीन शिक्षा, प्राकृतिक संसाधन और वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने किया था. हालांकि UGC की औपचारिक स्थापना नवंबर 1956 में भारत में विश्वविद्यालय शिक्षा के मानकों के समन्वय, निर्धारण और रखरखाव के लिए संसद के एक अधिनियम के माध्यम से भारत सरकार के एक वैधानिक निकाय के रूप में की गई थी.

कौन थे यूजीसी के पहले अध्यक्ष?

यूजीसी के पहले अध्यक्ष डॉ. शांति स्वरूप भटनागर बनाए गए थे. वह 1953 – 1955 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष रहें. उनके बाद हुमायूं कबीर 1955 -1956 तक, पं. हृदयनाथ कुंजरू 1956 -1956 और सी.डी. देशमुख 1956 – 1961 तक यूजीसी के अध्यक्ष थे. फरवरी 2022 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के वीसी एम. जगदीश कुमार को UGC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. तब से वह इस पद बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क| ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क| उत्तर प्रदेश में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां पर मौजूद है खूबसूरत बीच| *एक बार फिर आत्मानंद स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट,दोनों पक्षों ने की…- भारत संपर्क| न्यूजीलैंड के साथ ये क्या हुआ, श्रीलंका ने की बुरी हालत, सिर्फ इतने रन पर ढ… – भारत संपर्क