U&i ने लॉन्च किए नए ईयरबड्स, नेकबैंड और हेडसेट, 90 घंटे तक म्यूजिक प्लेटाइम के… – भारत संपर्क

0
U&i ने लॉन्च किए नए ईयरबड्स, नेकबैंड और हेडसेट, 90 घंटे तक म्यूजिक प्लेटाइम के… – भारत संपर्क
U&i ने लॉन्च किए नए ईयरबड्स, नेकबैंड और हेडसेट, 90 घंटे तक म्यूजिक प्लेटाइम के साथ इतनी कीमत

U&i ईयरबड्स, नेकबैंड और हेडसेट.Image Credit source: U&i

म्यूजिक एक ऐसी यूनिवर्सल लैंग्वेज है, जो हम सभी को जोड़ती है. चाहे आप घर पर आराम कर रहे हों, छुट्टी मना रहे हों, सफर कर रहे हों या काम के दौरान बिजी हों, म्यूजिक आपके मूड अच्छा करने और आपको एनर्जी देने में मदद करता है. इनोवेटिव लाइफस्टाइल एसेसरीज ब्रांड U&i ने आपके म्यूजिक लव को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट वायरलेस ऑडियो वियरेबल्स लॉन्च किए हैं. नए ईयरबड्स, नेकबैंड और हेडसेट आम लोगों से लेकर हार्डकोर गेमर्स तक के लिए डिजाइन किए गए हैं.

U&i ने तीन ऑडियो वियरेबल डिवाइस को लॉन्च किया है- U&i Crisp सीरीज नेकबैंड, U&i OG सीरीज TWS और U&i Cuba सीरीज हेडसेट. तीनों अमेजिंग ऑडियो डिवाइस आपको हाई क्वालिटी का साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. इसके अलावा लंबी बैटरी लाइफ और पूरी तरह से वायर फ्री एक्सपीरियंस मिलता है.

U&i OG सीरीज TWS

पूरी तरह से वायरलेस एक्सपीरियंस पसंद है, तो बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस U&i OG सीरीज TWS ईयरबड्स ल़ॉन्च हो गए हैं. ब्लूटूथ v5.0 चिप के जरिए ये ईयरबड्स चार्जिंग केस खोलते ही तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं. चमकदार फिनिश वाले ये बड्स टच कंट्रोल्स के साथ आते हैं, जो आपको आसानी से कॉल, म्यूजिक और वॉल्यूम को कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं.

ये भी पढ़ें

हरेक ईयरबड 30mAh बैटरी से चलता है, जबकि चार्जिंग केस की कैपेसिटी 260mAh है, जिससे 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. USB-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट 90 मिनट में केस को पूरी तरह चार्ज कर देता है. OG सीरीज ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपये है.

U&i Crisp सीरीज नेकबैंड

U&i क्रिस्प सीरीज नेकबैंड बिना रुके आपको ऑडियो एक्सपीरियंस देता है. एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ यह हाई क्वालिटी ABS मैटेरियल, ब्रेडेड वायर्स और मैग्नेटिक बड्स से बना है. क्रिस्प सीरीज नेकबैंड को तीन कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में खरीदा जा सकता है.

नेकबैंड में 200mAh की बैटरी है, जो 50 घंटे तक लगातार म्यूजिक चलाने की क्षमता रखती है. USB-C फास्ट चार्जिंग के दम पर ये नेकबैंड 90 मिनट से भी कम समय में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा.

गेमर्स और मूवी लवर्स के लिए 60ms की लो लेटेंसी जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस देती है. इसकी कीमत 2,699 रुपये है. यह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो स्टाइल, कंफर्ट और परफॉर्मेंस को एक साथ चाहते हैं.

U&i Cuba सीरीज हेडसेट

U&i Cuba सीरीज हेडसेट आपको प्रीमियम वायरलेस ओवरहेड ऑडियो एक्सपीरियंस देता है. इन हेडफोन में बड़े डायनेमिक ड्राइवर हैं. ब्लूटूथ v5.4 से चलने वाले ये हेडफोन डीप बास और क्लियर ट्रेबल के साथ हाई-डेफिनेशन साउंड देते हैं.

हल्के अलॉय मेटल, ABS बिल्ड और आर्टिफिशियल लेदर के कुशन लंबे समय तक आरामदायक एक्सपीरियंस देना पुख्ता करते हैं. 90 घंटे की बैटरी लाइफ और 60ms की लो लेटेंसी के साथ U&i Cuba सीरीज हेडफोन म्यूजिक लवर्स और गेमर्स दोनों के लिए बढ़िया ऑप्शन बन सकते हैं.

यह हेडसेट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं. U&i क्यूबा सीरीज हेडसेट की कीमत 2,999 रुपये है. U&i Crisp, OG और Cuba सभी U&i आउटलेट्स और ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क