Ujjain: लॉकडाउन में घर से निकला था, अब रेलवे स्टेशन पर मिली लाश; आधार कार्ड… – भारत संपर्क

0
Ujjain: लॉकडाउन में घर से निकला था, अब रेलवे स्टेशन पर मिली लाश; आधार कार्ड… – भारत संपर्क

लॉकडाउन के दौरान घर से निकला था वृद्ध
मध्य प्रदेश के उज्जैन में जीआरपी थाना पुलिस ने आज सुबह उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक वृद्ध की लाश बरामद की है. लाश मिलने पर पुलिस को पहनावे से व्यक्ति साधु नजर आ रहा था लेकिन जब उनके सामान से आधार कार्ड निकालकर उनकी पहचान करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि वह साधु तो हैं लेकिन वह कोरोना के दौरान लगाए गए लॉकडाउन से ही अपने घर से चले गए थे. वृद्ध की तलाश वैसे तो परिजनों को भी थी लेकिन परिजन उन्हें ढूंढ पाते इससे पहले ही उनका शव रेलवे स्टेशन पर मिल गया.
जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक 63 साल के वृद्ध की लाश रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर देखी गई है. पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया गया. पुलिस ने जब मृतक के सामान को देखा तो मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला जिसमें उनका नाम माणकलाल खारीवाल निवासी भाटी बड़ोदिया रतलाम लिखा था. पुलिस ने आधार कार्ड में दिए गए पते के आधार पर जब छानबीन शुरू की तो मृतक की पहचान हो गई. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने के लिए उनके बेटे गोविंद खारीवाल को तुरंत रेलवे स्टेशन बुलाया. बेटे ने अपने पिता की शिनाख्त कर ली. मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
लॉकडाउन में घर से निकले थे वृद्ध
मृतक की शिनाख्त करने पहुंचे उनके बेटे गोविंद ने बताया कि वैसे तो पिता हमेशा ही कुछ-कुछ समय के लिए घूमने जाया करते थे लेकिन इस बार जब कोरोना के दौरान लॉकडाउन के बाद वो घर से घूमने निकले तो फिर लौट कर कभी नहीं आए. गोविंद ने पुलिस को बताया कि पिता भगवान की पूजा-अर्चना किया करते थे यही कारण है कि वह साधु की तरह ही रहने लगे थे. गोविंद ने पुलिस को यह भी बताया कि हमें तो इस बात की आशा थी कि पिता जल्द ही हमें पहले की तरह ही हंसते मुस्कुराते हुए मिलेंगे लेकिन आज उनका शव मिला.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
माणकलाल खारीवाल का शव पोस्टमार्टम के लिए जैसे ही उज्जैन जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया वैसे ही परिजन और उनके मिलने वाले लोग भी पोस्टमार्टम रूम पर पहुंच गए. स्थिति कुछ इस तरह थी कि अंदर जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा था वहीं बाहर परिजन परिसर के बाहर बिलख रहे थे. जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद माणकलाल का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा कि माणकलाल घर से जाएंगे तो इस तरह उनकी मौत की सूचना उन्हें मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क