उज्जैन: खुद रौब से मांगता था रंगदारी, पुलिस पकड़ने गई तो बेड के अंदर छिपा म… – भारत संपर्क

0
उज्जैन: खुद रौब से मांगता था रंगदारी, पुलिस पकड़ने गई तो बेड के अंदर छिपा म… – भारत संपर्क

बेड में छिपा था रंगदारी का आरोपी
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में इन दिनों बदमाशों और अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. इस दौरान नागदा थाना क्षेत्र में एक बदमाश को पकड़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे मुखबिर की सूचना पर पुलिस अपराधी के मकान की तलाशी करते हुए तो दिखाई दे रही है लेकिन इस तलाशी के दौरान अपराधी किसी कमरे से नहीं बल्कि एक पलंग पेटी से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पल्लवी शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुंडों की धरपकड़ अभियान के तहत राजीव कॉलोनी में रहने वाले राहुल उर्फ कालाके घर पर पुलिस ने दबिश की थी. राहुल रंगदारी कर लोगों से करता था हफ्ता वसूली करता था जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे. 31 अप्रैल 2024 को ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

पलंग के अंदर राहुल छिपा था आरोपी राहुल
पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने के बाद जब पुलिस राहुल के घर पहुंची तो तलाशी अभियान करीब आधे घंटे तक चला. इस दौरान किचन से लेकर छत और वॉशरूम तक को चेक किया गया लेकिन राहुल हर जगह से नदारद था. उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच पुलिस जैसे ही घर के बाहर निकल रही थी तभी अचानक उनकी नजर वहां लगी पलंग पेटी पर पहुंची. जब पुलिस ने पेटी को खुलवाया तो दंग रह गई. जिस पलंग को पुलिस बिना खुलवाए वापस जा रही थी उसी पलंग के अंदर राहुल छिपा हुआ था. जिसे बाहर निकालकर पुलिस ने बाहर निकाल कर गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई.
ये भी पढ़ें

आरोपी राहुल पर सात मामले दर्ज
राहुल पर लोगों को जान से मारने की धमकी, मारपीट , जुआ, सट्टा, धमकाने जैसे मामलों का आरोपी है. उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पल्लवी शुक्ला ने बताया कि थाना नागदा में आरोपी राहुल उर्फ काला के खिलाफ अपराध क्रमांक 314/2024 की धारा- 294, 323, 324, 327, 506, 34 भादवि में थाना नागदा और बिरलाग्राम पर मारपीट एवं अवैध रूप से जुआ सट्टा से संबंधित सात अपराध मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी राहुल की गिरफ्तारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| नाले में बहा देना अस्थियां… इंजीनियर ने बनाया वीडियो और कर लिया सुसाइड, इ… – भारत संपर्क| ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’: बिहार में शिक्षा सुधार की दिशा में एक अनोखी पहल| सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क