उज्जैन: मोक्षदायिनी शिप्रा को खुद मोक्ष का इंतजार, नदी में मिल रहा नाले का … – भारत संपर्क

0
उज्जैन: मोक्षदायिनी शिप्रा को खुद मोक्ष का इंतजार, नदी में मिल रहा नाले का … – भारत संपर्क

मोक्षदायिनी शिप्रा को खुद मोक्ष का इंतजार
मध्य प्रदेश के उज्जैन की धरती बेहद पावन है. यहां बहने वाली शिप्रा नदी को मोक्षदायिनी कहा जाता है. लेकिन अब इस पवित्र नदी की हालत बेहद खराब हो गई है. आज सुबह मोक्षदायिनी मां शिप्रा में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था उसे समय आहत हो गई जब उन्होंने रामघाट पर यह नजारा देखा कि जिस नदी में डुबकी लगाने और इसका आचमन करने से जन्म-जन्म के पापों का नाश हो जाता है उस मोक्षदायी मां शिप्रा को अब खुद मोक्ष का इंतजार है.
इसके शुद्धिकरण के लिए चाहे कोई कितनी ही बड़ी-बड़ी बातें करें लेकिन हकीकत तो यही है कि आज भी मां शिप्रा में गंदे नाले मिल रहे हैं. सोमवार देर रात को मां शिप्रा में गंदे नाले मिलना शुरू हुए थे जिसकी जानकारी तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन हालत यह है कि लगभग 12 घंटे बीतने के बावजूद भी शिप्रा नदी की हालत खराब है.
अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला
रामघाट की स्थिति आज सुबह कुछ ऐसी थी कि यहां स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु मां शिप्रा में मिल रहे नालों को देखकर शिप्रा के जल का आचमन करना तो दूर इसमें नहाने से भी बचते दिखाई दिए. स्थिति यह थी कि घाट के किनारे फूटे नाले के कारण चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैल गई थी. देर रात को रामघाट क्षेत्र में नाले का गंदा पानी मां शिप्रा में मिलने को लेकर प्रशासन इस बात को छुपाता नजर आया. जनसम्पर्क विभाग ने भी शिप्रा में मिल रहे हैं गंदे पानी को लेकर बताया कि यह पानी गंदे नाले का नहीं बल्कि गंभीर डेम की पाइपलाइन का है जो की साफ और स्वच्छ है, जबकि हकीकत यह थी कि यह पानी इतना दुर्गंध वाला था कि जहां से पानी निकल रहा था वहां 5 मिनट भी खड़ा होना दुश्वार था.
मौके पर पहुंचे कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी
शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलने की जानकारी के बाद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार रामघाट पहुंचे जिन्होंने मां शिप्रा की इस दुर्दशा पर जिम्मेदारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार है लेकिन फिर भी मां शिप्रा के हाल बेहाल है. सरकार शिप्रा के नाम पर वोट तो मांगती है लेकिन इसे शुद्ध करने के लिए कुछ नहीं करती. हर बार चुनाव में इन लोगों को मां शिप्रा की याद आती है, लेकिन सत्ता पाते ही यह मां शिप्रा को भूल जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क