Ujjain: टीचर की पत्नी ने इस बात की खुशी में बना दिया मिड डे मिल, खाते ही 24… – भारत संपर्क

0

उज्जैन के स्कूल में मिड डे मिल खाते ही 24 बच्चे बीमार (1)
उज्जैन के एक शासकीय स्कूल से बड़ा मामला सामने आया जहां फूड प्वाइजनिंग से कई बच्चे बीमार हो गए. मिड डे मील खाने के बाद से बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द होने की शिकायत हुई जिसके बाद लगभग 24 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया.
उज्जैन के महिदपुर के शासकीय स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 24 बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. खाना खाने के बाद उनके पेट में तेज दर्द उठा और उल्टी होने लगी. जांच के बाद प्रभारी प्रधान अध्यापक जुवानसिंह, सी.ए.सी. सत्यनारायण शर्मा को निलंबित कर दिया गया है साथ ही खाना बनाने वाले समूह को हटा दिया गया है.
फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हुए बच्चे
बच्चों की हालत की जानकारी जब उनके माता-पिता को दी गई तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, ये भी आरोप लगया जा रहा है कि शिक्षक जवान सिंह की पत्नी ने खाना बनाया था, जिसको खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए. हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है. सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हुए हैं. महिदपुर शासकीय अस्पताल के डॉ अरुण कुशवाह ने बताया है कि ग्राम आमड़ी कटन के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के 24 बच्चे बीमार हुए हैं. डॉ कुशवाह ने बताया कि इन बच्चों का अस्पताल में उपचार किया गया जिसके बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर है.
खाने के सेम्पल कलेक्ट किए गए हैं
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत उज्जैन कार्यलय में पदस्थ क्वालिटी मानिटर प्रतिभा तिवारी और क्वालिटी मॉनिटर प्रदीप सिसोदिया को तुरंत घटना स्थल पर भेजा गया. उनको खाने के सेम्पल कलेक्ट किए गए हैं. चुंकी इन बच्चों की तबीयत खाना खाने के बाद खराब हुई है इसलिए उल्टी और खाने का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…