उज्जैन: रस्सी से बांधा, कपड़े उतारे और दाग दिया प्राइवेट पार्ट; बोलता रहा S… – भारत संपर्क
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एक महिला ने अपने घरवालों की मदद से एक युवक का प्राइवेट पार्ट लोहे के गर्म रॉड से दाग दिया. युवक रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
भाटपचलाना थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि पीड़ित युवक का नाम सौरभ है. आरोपी महिला उसकी पड़ोसी है. सौरभ नागदा के रूपेटा का रहने वाला है. आरोप है कि महिला से सौरभ बात करने की कोशिश करते रहता. महिला इस बात से काफी परेशान थी. उसने ये बात अपने घरवालों को भी बताई थी. इस बीच, महिला अपने मायके सुरेल गांव चली गई. यहीं पर उसने अपने पति और अन्य घरवालों के साथ मिलकर प्लानिंग की. सौरभ को झांसे से मायके बुलाया और उसके शरीर को लोहे के रॉड से दाग दिया.
रस्सी से बांध शरीर को दागा
आरोप है कि महिला, उसके पति मोईन, मां शकीला, बहन शबाना और भाई अरबाज ने पहले सौरभ को रस्सी से बांध दिया और उसके बाद उसके कपड़े उतार दिए. फिर लोहे का रॉड गर्म कर प्राइवेट पार्ट सहित पूरा शरीर दाग दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. सौरभ दर्द से चिल्ला रहा था, जिसे सुनकर कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है.
ये भी पढ़ें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितेश भार्गव ने बताया कि इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए थे. वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. भार्गव ने बताया कि लोगों को समझाकर शांत कराया गया. इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई. इस मामले मे सबीना , शबाना , शकीला और अरबाज को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल लोहे का रॉड बरामद कर लिया गया है.एक अन्य आरोपी मोईन खां निवासी रूपेटा फरार है.