Ujjain: दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए अनोखी चोरी, किराने की दुकान से उड़ा ल… – भारत संपर्क

उज्जैन में अनोखी चोरी
मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां एक किराने की दुकान में एक अनोखी चोरी को अंजाम दिया गया. दुकान में चोरों ने यहां रखे देसी घी के कई डब्बे, ड्रायफ्रूट, बीड़ी, सिगरेट और बाकी कीमती सामान चुरा लिए. लेकिन ये कोई छोटी-मोटी चोरी नहीं बल्कि लगभग तीन लाख रुपये की थी. पुलिस ने इस पूरी वारदात को काफी गंभीरता से लिया और मामले की पड़ताल की.
इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितेश भार्गव की टीम ने कार्रवाई की और एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन्होंने एलएलबी की पढ़ाई कर रहे अपने एक दोस्त का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन वह इस सामान को बेच पाते इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
किराने की दुकान पर हुई अनोखी चोरी
उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र के खोप दरवाजा स्थित एक किराने की दुकान पर ये चोरी की गई. पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि 29 मई को पल्लव अग्रवाल नाम के एक युवक ने थाने पहुंचकर यह मामला दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी खोप दरवाजा स्थित दुकान में छत के दरवाजे से घुसकर यहां रखी केसर, सांची घी की बाल्टीयां, सिगरेट, गुटके के बोरे, तीस नम्बर बीड़ी, काजू, बादाम के कट्टे, पान बहार, अखरोट-अंजीर की पेटी सहित लगभग 2,75,000 हजार का सामान चोरी कर लिया.
कार ने खोला चोरी का राज
पल्लव ने पुलिस को यह भी बताया था कि अज्ञात चोर चोरी करने के दौरान गल्ले में रखी 85000 रुपये भी ले गए. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर पड़ताल शुरू की. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें नीले रंग की एक अर्टिगा कार दिखाई दी थी. पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला की यह गाड़ी इंदौर की एक ट्रेवल्स कंपनी की गाड़ी है, जिसे बड़नगर में ही रहने वाले 21 साल के अक्षय उर्फ यश ने किराए पर लिया था. अक्षय के नाम की जानकारी लगते ही पुलिस में जब उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने यह बात अपने दोस्तों के साथ चोरी की बात कबूल की.
जन्मदिन मनाने के लिए की चोरी
आरोपी अक्षय, कृतिक और एक अन्य नाबालिग सभी खोप दरवाजा, बडनगर के रहने वाले हैं. इन्होंने पुलिस को बताया कि एलएलबी के छात्र कृतिक के जन्मदिन की पार्टी को लेकर सभी दोस्तों ने पल्लव अग्रवाल की दुकान में चोरी करने की प्लानिंग की थी, क्योंकि घटना में शामिल नाबालिग पल्लव की दुकान में ही काम करता था, इसीलिए उसने कृतिक और अक्षय को दुकान के बारे में सब कुछ बताया और कुछ ऐसी प्लानिंग बनाई की सभी आरोपी दुकान की शटर खोलकर नहीं बल्कि दुकान के पास बन रहे एक निर्माणाधीन मकान से दुकान में घुसें और फिर चोरी की इस वारदात को अंजाम दें. सामान ले जाने के लिए इन लोगों ने इंदौर से एक कार किराए पर बुलाई थी, जिसके नंबरों के आधार पर ही इन लोगों को पकड़ा गया.