उज्जैन इस बार नहीं तोड़ पाएगा अयोध्या का दीप जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये है… – भारत संपर्क

0
उज्जैन इस बार नहीं तोड़ पाएगा अयोध्या का दीप जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये है… – भारत संपर्क

उज्जैन में नहीं बन पाएगा दीपकों का रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस बार 26 लाख दीपक जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन पाएगा. इसका कारण देश भर में आचार संहिता लगना है. असल में, दीपकों का यह कार्यक्रम शिवरात्रि यानि 8 मार्च को होना था लेकिन इस कार्यक्रम को अब 40 दिन के विक्रम महोत्सव कार्यक्रम के तहत 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा पर आयोजित किया जाएगा. इस साल माँ शिप्रा के तट रामघाट पर 26 लाख नही बल्कि सिर्फ 5 लाख दीपक प्रज्जवलित कर घाट को रोशन किया जाएगा.
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर साल महाशिवरात्रि पर होने वाले शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम अब 9 अप्रैल यानि गुड़ी पड़वा के दिन से शुरू होगा. यह कार्यक्रम 40 दिन तक चलता है. इस कार्यक्रम में हर साल ज्यादा से ज्यादा दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाता है. शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट का लक्ष्य 26 लाख दीपक जलाने का था लेकिन इस साल केवल 5 लाख दीपक ही जलाए जा सकेंगे.
क्या बताया जिला प्रशासन ने?
ये 5 लाख दिए माँ शिप्रा के तट रामघाट पर जलाए जाएंगे और रामघाट को जगमग किया जाएगा. इस बीच नगर निगम के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने बताया कि इस बार आचार सहिंता प्रभावशील होने के कारण संस्था ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं बना पाएगी. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन दिनों पूरे भारत मे आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके चलते शासकीय, अर्धशासकीय कोई कार्यक्रम नही किये जा सकते हैं. इसलिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने गुड़ी पड़वा विक्रमोत्सव के अवसर पर आयोजित शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में इस साल 26 लाख दीपकों की बजाय 5 लाख दीपक जलाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें

चल रहीं तैयारियां
बता दें कि नगर पालिका निगम और जिला प्रशासन की ओर से पिछले काफी समय से कार्यक्रम की तैयारियां के तहत दीपोत्सव से संबंधित आवश्यक सामग्री दीपक, बत्ती, मोमबत्ती, तेल, कपुर, किम्ची इत्यादी, टेंट, ब्रांडींग, प्रचार-प्रसार, सजावट इत्यादी की टेंण्डर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही वही घाटों पर भी नगर निगम की ओर से सफाई कार्य, रंगाई-पुताई, पेचवर्क, आवश्यक मरम्मत, संधारण कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं.
पिछले दो सालों का रिकॉर्ड
साल 2023 में 18 फरवरी शिवरात्रि के मौके पर यहां शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में 21 लाख दीपक जलाए गए थे. इससे पहले साल 2022 में महाशिवरात्रि के मौके पर यहां करीब 12 लाख दीपक जलाए गए थे. इस साल 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन आचार संहिता के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा.
रिपॉर्ट- रवि सेन ( उज्जैन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क