रूस के बाहर जब्त संपत्तियों से होगी यूक्रेन की मदद, US यूरोप ने सहमति जताई! | Ukraine… – भारत संपर्क

0
रूस के बाहर जब्त संपत्तियों से होगी यूक्रेन की मदद, US यूरोप ने सहमति जताई! | Ukraine… – भारत संपर्क
रूस के बाहर जब्त संपत्तियों से होगी यूक्रेन की मदद, US-यूरोप ने सहमति जताई!

कीव की मदद के के तरीकों पर चर्चा. (फाइल फोटो)

अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस की प्रतिबंधित संपत्तियों को उस समय तक जब्त रखे जाने पर सहमति जताई है, जब तक कि मास्को यूक्रेन पर हमले के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं कर देता. अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस कदम से जी-7 शिखर सम्मेलन में नेताओं द्वारा कीव के लिए 50 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण पैकेज की घोषणा करने का रास्ता साफ हो गया है.

अधिकारी ने कहा कि पहला भुगतान इसी साल किया जाएगा, लेकिन यूक्रेन को सारा पैसा खर्च करने में समय लगेगा. अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर समझौते की जानकारी दी. राष्ट्रपति जो बाइडन ग़्जवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और अमेरिका और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर चर्चा करेंगे.

द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की गुरुवार को इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. जी7 समूह के सदस्य देश इस बात पर सहमत हो गए हैं कि जब्त की गयी रूसी संपत्तियों से प्राप्त 50 अरब अमेरीकी डॉलर की सहायता राशि यूक्रेन को किस तरह प्रदान की जाए.

कीव की मदद करने के तरीकों पर चर्चा

जी7 समूह, 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद रूस के बाहर जब्त की गई उसकी 260 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की संपत्तियों का उपयोग कीव की मदद के लिए करने के तरीकों पर चर्चा कर रहा है. यूरोपीय अधिकारियों ने कानूनी और वित्तीय स्थिरता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए संपत्तियों को जब्त करने का विरोध किया, हालांकि इस योजना के जरिए यूक्रेन के युद्ध प्रयासों में मदद करने के लिए संपत्तियों पर अर्जित ब्याज का उपयोग किया जाएगा.

जी7 बैठक में बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

रूस की जब्त अधिकांश संपत्तियां यूरोप में स्थित हैं. इस समझौते की फिलहाल औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है. फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को इस तरह की घोषणा होने की पुष्टि जरूर की थी. समझौते की घोषणा ऐसे समय में हो रही है, जब बाइडन जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली रवाना हो रहे हैं. जी7 बैठक में कुछ बड़े फैसलों पर जल्द ही मुहर लग सकती है, जिसमें रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन की मदद करना शामिल है और इस जंग में जब्त की गयी रूसी संपत्तियों से मिलने वाले अरबों डॉलर का प्रयोग करने पर विचार हो सकता है.

कीव का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध

बाइडन के यूरोप की यात्रा पर रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस ने कहा कि सुरक्षा समझौते का उद्देश्य रूस को यह दिखाना है कि अमेरिका कीव का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि सुरक्षा समझौते का मतलब यह नहीं है कि अमेरिकी सैनिकों को रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन में सीधे तौर पर तैनात कर दिया जाएगा बल्कि मॉस्को को सिर्फ अमेरिका का दृढ़संकल्प दिखाना है.

बाइडन ऐसा करने से इसलिए भी हिचकिचा रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि यह फैसला परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच सीधे संघर्ष में तब्दील हो सकता है. सुलिवन ने कहा कि हम सिर्फ यह दिखाना चाहते हैं कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों का समर्थन करता है, हम उनके साथ खड़े हैं और उनकी सुरक्षा जरूरतों को हल करने में उनकी मदद करना जारी रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिणीति चोपड़ा से अली फजल तक, इन सितारों ने दी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को… – भारत संपर्क| 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर की भर्ती, एमआर म्यूजिशियन के लिए…| ये 1 टेस्टी जूस बनाएगा बालों को लंबा घना, सेहत को भी मिलेगा फायदा | tasty and…| Raigarh News: पीएम जनमन योजना से दो बिरहोर परिवारों का पक्का घर…- भारत संपर्क| गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा…- भारत संपर्क