आखिरकार तुर्की को झुकना ही पड़ा…इजराइल के खिलाफ लिया ऐसा एक्शन कि धुल जाएंगे सब दाग… – भारत संपर्क

0
आखिरकार तुर्की को झुकना ही पड़ा…इजराइल के खिलाफ लिया ऐसा एक्शन कि धुल जाएंगे सब दाग… – भारत संपर्क
आखिरकार तुर्की को झुकना ही पड़ा...इजराइल के खिलाफ लिया ऐसा एक्शन कि धुल जाएंगे सब दाग

इजराइली पीएम और तुर्की राष्ट्रपति

गाजा में जारी इजराइल के हमलों के विरोध में तुर्की ने बड़ा डिप्लोटिक फैसला लिया है. गुरुवार को तुर्की सरकार ने इजराइल के साथ होने वाले सभी आयात और निर्यात पर रोक लगा दी है. ये फैसला गाजा में हमले रोकने के लिए इजराइल सरकार पर प्रेशर बनाने के मकसद से लिया गया है.

तुर्की व्यापार मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, इजराइल पर ये प्रतिबंध दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात होने वाले सभी प्रोडेक्ट पर लगेगा और तब तक प्रभावी रहेगा जब तक इजराइल गाजा से पीछे नहीं हट जाता है. इसके अलावा तुर्की सरकार के अधिकारी फिलिस्तीन अथॉरिटी के साथ मिलकर इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि इस बैन का असर फिलिस्तीन पर न पड़े.

तुर्की सरकार का हुआ था विरोध

पिछले महीने ही एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गाजा युद्ध के दौरान तुर्की ने इजराइल को गन-पाउडर और अन्य सैन्य सामानों का निर्यात किया है. हालांकि, तुर्की ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन देश में इजराइल के साथ भी तरह के संबंध को लेकर एर्दोगन सरकार का विरोध बढ़ गया है. बढ़ते विरोध और गाजा में मानवीय संकट के बाद तुर्की ने इजराइल के साथ व्यापार पर बैन लगा दिया है. इन प्रतिबंधों में एल्यूमीनियम, स्टील, निर्माण उत्पाद और रासायनिक उर्वरक जैसी वस्तुएं शामिल हैं.

इजराइल ने दी प्रतिक्रिया

इजराइल के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन इजराइल के आयात और निर्यात के लिए बंदरगाहों को बंद करके समझौतों को तोड़ रहे हैं. विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “तुर्की के लोगों और व्यापारियों के हितों की ख्याल न रखना और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों की अनदेखी करना एक तानाशाही व्यवहार है.”

बता दें कि तुर्की ने 1949 में इज़राइल को मान्यता दी थी जिसके बाद से दोनों देशों में आपसी संबंध हैं. इजराइल से संबंध होने के बावजूद तुर्की फिलिस्तीन की हिमायत में बोलता रहा है. हाल ही में तुर्की के निकाय चुनावों में हारी एर्दोगन की पार्टी पर देश में इजराइल के साथ संबंध खत्म करने का प्रेशर बढ़ गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क