अंपायरों ने की रोहित शर्मा की मदद? राजस्थान-मुंबई के मैच में मच गया बवाल- V… – भारत संपर्क

0
अंपायरों ने की रोहित शर्मा की मदद? राजस्थान-मुंबई के मैच में मच गया बवाल- V… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा से जुड़े फैसले पर मचा बवालImage Credit source: PTI
आईपीएल के हर सीजन में कुछ न कुछ विवाद होता ही रहा है लेकिन मौजूदा सीजन इस मामले में अभी तक बिना किसी बवाल के ही निकला है. मगर आईपीएल 2025 के 50वें मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर बहस छिड़ गई. ये विवाद जुड़ा है राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के मैच से, जिसमें मुंबई के स्टार ओपनर रोहित शर्मा के रिव्यू लेने और फिर DRS में उनको नॉट आउट दिए जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि अंपायरों ने मुंबई के पूर्व कप्तान को मदद पहुंचाई.
जयपुर में गुरुवार 1 मई को ये मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रायन रिकलटन ने एक बेहतरीन शुरुआत की और शतकीय साझेदारी की. मगर ऐसा नहीं होता अगर रोहित शर्मा को DRS की मदद नहीं मिलती. ये सब हुआ पारी के दूसरे ही ओवर में, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी कर रहे थे.

इस ओवर की पांचवी गेंद रोहित के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया. रोहित इसे लेकर सुनिश्चित नहीं थे और अपने पार्टरन रिकलटन से बात करने लगे. आखिरी वक्त पर रोहित ने रिव्यू लेने का फैसला किया. फिर थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग की मदद ली और इसमें बताया गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई, जिसके चलते आउट नहीं दिया जा सकता था. इसलिए मैदानी अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा और रोहित शर्मा बच गए. उन्होंने इसके बाद 53 रन की बेहतरीन पारी खेली और रिकलटन के साथ 116 रन की साझेदारी की.

Mumbai Umpire Indians is back with a bang. Rohit Sharma reviewed after DRS timer was over but no worries.
pic.twitter.com/9gKj4zCcG1
— 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗚𝗹𝗶𝗺𝗽𝘀𝗲 𝗫 (@CricketGlimpseX) May 1, 2025

मगर रिव्यू लेने और अंपायर के फैसले देने की दो प्रक्रियाओं के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ, जिस पर बवाल मच गया. सबसे ज्यादा सवाल इस पर उठाए जा रहे हैं कि क्या अंपायर ने रोहित शर्मा की मदद की? असल में DRS के नियमों के मुताबिक रिव्यू लेने के लिए 15 सेकेंड का वक्त होता है. मगर जिस वक्त रोहित ने रिव्यू का संकेत किया, उस वक्त टाइमर पर 0 सेकेंड दिखा रहा था. यानि उनके 15 सेकेंड पूरे हो गए थे और नियमों के मुताबिक, उनकी अपील खारिज की जानी चाहिए थी. इसको लेकर ही कई यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए.

What’s the point of having the DRS timer if it won’t be used
Rohit took the review after the timer was up How is this review??
Unfair 😞#MIvsRR pic.twitter.com/XnSfIYHhtT
— Nasim Ahmad (@selfcare4_u) May 1, 2025

Rohit Sharma took the DRS after the DRS time was over and he survived. This could happen only when Mumbai Indians plays. pic.twitter.com/hAOivvdsgR
— Alex (@alexluvxd) May 1, 2025

दूसरा सवाल फैसले को लेकर हुआ. बॉल ट्रैकिंग रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद का कुछ हिस्सा स्टंप की लाइन पर था. ऐसे में कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि इसे लेग स्टंप के बाहर पिच क्यों माना गया? मगर यहां पर किसी तरह का विवाद नहीं था और असल में नियम को समझने में कमी सामने आई. इसे कमेंटेटर दीपदास गुप्ता ने दूर किया. गुप्ता ने गलतफहमी दूर करते हुए बताया कि जब भी स्टंप की लाइन में गेंद का 50 फीसदी हिस्सा यानि आधी गेंद का आधा हिस्सा नजर आता है तो उसे स्टंप पर पिच माना जाता है. इस केस में ऐसा नहीं था और इसलिए थर्ड अंपायर का फैसला सही था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुख्यात लुटेरा अमेरिकन को जशपुर पुलिस ने धर दबौचा, जिले में लगातार तीन लुट…- भारत संपर्क| बीजापुर की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| अब भारत में नहीं दिखेंगे बाबर-रिजवान और शाहीन अफरीदी, पहलगाम हमले के बाद बड… – भारत संपर्क| सोलापुरी माता पूजा में गुरुवार को की गई बंगारू लक्ष्मी की…- भारत संपर्क