सड़क हादसे में चाचा भतीजा घायल- भारत संपर्क
सड़क हादसे में चाचा भतीजा घायल
कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र के लालपुर के पास सड़क हादसे में चाचा-भतीजा घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि भेजीनारा लालपुर निवासी धीरज सिंह व उसका भतीजा आयुष सिंह गोंड बाइक से इलाज के लिए बांकीमोंगरा जा रहे थे। लालपुर के पास पहुंचे थे। बांकीमोंगरा तरफ से आ रही पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों चाचा-भतीजा सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पिकअप क्रमांक सीजी 12 बीडी 4698 का चालक है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।