मेट्रो में सफर के दौरान अंकल ने दिखाई इंसानियत, इस एक कदम से जीता सबका दिल

0
मेट्रो में सफर के दौरान अंकल ने दिखाई इंसानियत, इस एक कदम से जीता सबका दिल
मेट्रो में सफर के दौरान अंकल ने दिखाई इंसानियत, इस एक कदम से जीता सबका दिल

दिल्ली मेट्रो का इमोशनल वीडियो Image Credit source: Instagram

किसी भी इंसान के लिए उसके मजहब से बड़ी होती है उसकी इंसानियत…की वो दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते है. यही कारण है कि जब कभी हम लोगों के सामने इंसानियत से जुड़े वीडियो आते हैं तो हम उसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक अंकल ने मेट्रो में बच्चे के लिए कुछ ऐसा किया. जिसे देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा और आप इस वीडियो को जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करेंगे.

कई बार हम लोगों के सामने मेट्रो से जुड़े ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद यही लगता है कि भाई ये क्या हो रहा है? ये वीडियो ऐसे होते हैं. जिन्हें देखना भी अपने समय की बर्बादी लगती है, लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है वो पूरी तरीके से अलग इस वीडियो को ना सिर्फ आप देखेंगे बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी करेंगे. दरअसल इस वीडियो में कोई लड़ाई-झगड़ा और क्लेश नहीं बल्कि इसमें तो अंकल ने एक बच्चे की तकलीफ को समझी और मानवता दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा मेट्रो की सीट पर बैठे-बैठे सो जाता है. इसके बाद मां शुरू में अपने बेटे को बड़े प्यार से नींद से उठाने की कोशिश कर रही होती है, लेकिन उसकी नींद इतनी गहरी होती है कि वो बगल वाले अंकल की गोदी में लेटकर सो जाता है. हालांकि इस दौरान कोई और होता तो वो उस बच्चे को हटा देता लेकिन अंकल ने यहां मानवता दिखाते हुए अपने बैग के ऊपर सिर रखकर बच्चे को सोने दिया.

55 सेकंड के इस क्लिप को इंस्टा पर ghaziabad9.0 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दी जा रही है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग आज के समय में बहुत कम देखने को मिलते हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि यकीन मानों ये मेरा अब तक का सबसे बेस्ट मूमेंट था.’ एक अन्य ने लिखा कि शुरुआत में मुझे ऐसा लगा कि अंकल गुस्सा हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…