संपत्ति विवाद में चाचा ने ले ली भतीजे की जान, फरार आरोपी की…- भारत संपर्क

संपत्ति विवाद में चाचा ने जान ले ली और उसके शव को झाड़ियो में फेंक कर फरार हो गया। भतीजे का शव कोल साइडिंग के नजदीक झाड़ियो में मिला है। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
झारखंड के गढ़वा जिला में रहने वाला 30 वर्षीय सुप्रीम कुमार ट्रेलर ड्राइवर थे। उसके पिता और अन्य रिश्तेदार बिलासपुर और आसपास के जिलों में रहकर ड्राइवरी का काम करते हैं। सुप्रीम और उनके परिवार के लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसे लेकर सुप्रीम के चाचा ने पहले तो उसके पिता को फोन कर धमकी दी और फिर इस मामले में सुप्रीम की हत्या करने की बात कही। इसी दौरान 10 मार्च को अचानक सुप्रीम गायब हो गया। उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । जांच के दौरान पता चला कि वह कोटा कोल साइडिंग में कोयला लेकर गया था। उसका ट्रेलर भी साइडिंग पर मिल गया। इसी दौरान 15 मार्च को सुप्रीम का शव कोल साइडिंग के नजदीक झाड़ियो के बीच मिला। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा थी, जिसके आने के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर उसके संदिग्ध आरोपी चाचा की तलाश कर रही है।
Post Views: 2