‘अंकल वार्डन हमसे लगवाती हैं झाडू पोंछा, धुलवाती हैं कपड़े’… विधायक से शि… – भारत संपर्क

विधायक कैलाश कुशवाह से शिकायत करतीं छात्राएं.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं यातनाओं के दौर से गुजर रहीं हैं. यहां का वार्डन छात्राओं से नहाने के लिए पानी भरवाता है. उनसे कपड़े धुलवाए जाते हैं. जब छात्राओं को भूख लगती हैं तो उन्हें सड़े हुए फल दिए जाते हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब छात्रावास का अचानक निरीक्षण करने स्थानीय विधायक पहुंच गए.
छात्राओं ने रो-रोकर विधायक को अपना दर्द सुनाया. छात्राओं ने बताया कि उन्हें खराब नाश्ता दिया जाता है, जब वह उसे खाने से मना करतीं हैं तो उन्हें पीटकर जबरन उसे खिलाया जाता है. उनकी शिकायतों को सुन विधायक भी दंग रह गए. उन्होंने खुद अपनी आंखों से वहां के हालातों को देखा. वह खुद कह उठे ये छात्रावास से अधिक जेल है, जहां बच्चों को पढ़ाने के बहाने यातनाएं दी जा रही हैं.
शिवपुरी जिले के पेाहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में शुक्रवार को स्थानीय विधायक कैलाश कुशवाह निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्होंने वहां के हालात को देखा. छात्राओं से मुलाकात की और उनसे समस्याओं के बारे में पूछा. छात्राओं ने जब कुछ बोलना चाहा तो वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें आंखें दिखाकर डराना चाहा. विधायक कैलाश कुशवाहा ने जब यह देखा तो स्टाफ को वहां से हटा दिया. फिर उन्होंने छात्राओं से निडर होकर अपनी समस्या बताने को कहा.
पीड़ित छात्राओं ने विधायक को बताया कि छात्रावास में उनसे पीने और नहाने का पानी भरवाया जाता है. इसके अलावा हॉस्टल की झाडू-पोंछा भी उन्हीं से करवाई जाती है. छात्राओं ने विधायक को यहां तक बताया कि उनसे कपड़े भी धुलवाए जाते हैं. उन्होंने खुलकर स्वीकार किया कि छात्रावास अधीक्षिका कभी भी हॉस्टल में नहीं रूकती हैं. वह उन्हें सड़े हुए फल खाने को देती हैं. कुछ छात्राओं ने यहां तक बताया कि उनको नाश्ते में जो पोहा दिया जाता है उसमें झल्ली और कीड़े निकलते हैं. यह नाश्ता उन्हें जबरन खिलाया जाता है. कुछ छात्राओं ने छात्रावास में उनके साथ मारपीट करने की बात भी विधायक को बताई.