बेल्ट से गला खींचा, बेहोश महिला के साथ किया रेप… न्यूयॉर्क में दर्दनाक घटना |… – भारत संपर्क

0
बेल्ट से गला खींचा, बेहोश महिला के साथ किया रेप… न्यूयॉर्क में दर्दनाक घटना |… – भारत संपर्क

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को एक महिला को बुरी तरह पीट रहा है. आदमी महिला को घसीटता है और फिर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करता है. आरोपी न सिर्फ इतने पर रुकता है, बल्कि वो एक बेल्ट को महिला की गर्दन में फंसाता है और उसको जोर से जमीन पर गिरा देता है. पूरी घटना पास में ही लगे CCTV में कैद हो गई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 1 मई को हुई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. हालांकि, अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूयॉर्क शहर के ब्रॉन्क्स में आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया जब महिला टहल रही थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला पर पीछे से हमला किया था. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

बेल्ट से खींचा गला

आरोपी ने जिस समय घटना को अंजाम दिया था, उस दौरान उसने अपना मुंह ढक रखा था. उसने अपना चेहरा एक सफेद कपड़े से ढक रखा था. आरोपी पहले घात लगाकर महिला का पीछा करता है, फिर उसपर हमला कर देता है. पहले वह पीड़ित के गले पर अपनी बेल्ट फंसाता है. इस दौरान महिला अपने आपको बचाने के लिए आरोपी पर जवाबी हमला करने की कोशिश भी करती है. लेकिन बेल्ट इतनी तेज कसी हुई थी कि महिला बेहोश हो गई.

तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी ने इसके बाद महिला को घसीटकर दो कारों के बीच लेकर गया. जहां पर कथित तौर पर उसने महिला के साथ यौन शोषण किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने से पहले आरोपी ने महिला से बात की थी.

जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी का हुलिया जारी कर दिया है. न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि आरोपी की लंबाई 5 फुट 9 इंच है. हमले के दौरान उसने काले रंग की स्वेटशर्ट और सफेद रंग के स्वेटपैंट्स पहन रखी थी. फिलहाल, न्यूयॉर्क पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क