दो बाइक को ठोकर मारने के बाद पेड़ से टकराई बेकाबू कार, चालक…- भारत संपर्क

0

दो बाइक को ठोकर मारने के बाद पेड़ से टकराई बेकाबू कार, चालक सहित तीन घायल

कोरबा। यातायात नियमों की अनदेखी के कारण कोरबा जिले में सडक़ दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में कमी नहीं आ रही है जिससे दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। कोरबा जिला प्रदेश के उन जिलों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है। इसकी रोकथाम को लेकर समय-समय पर प्रयास किया जाता है, लेकिन वाहन चालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके।तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई। हादसे में कार चालक सहित तीन लोगों चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। दुर्घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। कटघोरा थानांतर्गत गांव कटसिरा में रहने वाला एक युवक कार लेकर निकला था। कटसिरा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांकीमोंगरा क्षेत्र में युवक की कार अनियंत्रित हो गई। कार चालक ने सडक़ पर चल रहे दो बाइक को टक्कर मारा, इसके बाद कार सडक़ से उतरकर खेत में स्थित एक पेड़ से टकरा गई। इसके चारों पहिए उपर हो गए। कार चालक को आंशिक चोटें आई है। वहीं इस घटना में घायल दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। घायलों में एक व्यक्ति बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम पुरैना का निवासी है। घायलों को कटघोरा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि कार चालक घटना के समय शराब के नशे में था। उसके सिर पर इतना नशा चढ़ गया था कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: 8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान, बीच सीजन छोड़ना होगा भारत – भारत संपर्क| बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *डीपीएस में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क| 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, अचानक टीम में हुई एंट्री, फै… – भारत संपर्क| बालू लोड ट्रक की चपेट में आकर दो की मौत, एक की हालत गंभीर,…- भारत संपर्क