निजात अभियान के तहत तखतपुर पुलिस ने गांजा तो सरकंडा पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
निजात अभियान के तहत तखतपुर पुलिस ने गांजा तो सरकंडा पुलिस ने…- भारत संपर्क

गांजा पकड़ाया

एसपी रजनेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत तखतपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुसलमान मोहल्ला, बरेला जरहागांव निवासी आरोपी शेख सलमान के पास से 530 ग्राम गांजा बरामद किया , जिसकी कीमत करीब ₹6000 है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मंडी चौक टैक्सी स्टैंड के पास गाँजा बेच रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।

शराब पकडाया

एक बार फिर सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 30 पाव देसी प्लेन शराब पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम जोन्धरा में छापा मार कार्यवाही की, जहां आरोपी गोपेश चंदेल के पास से 5.4 लीटर शराब मिली। इसकी कीमत 2400 रुपये है । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| नाले में बहा देना अस्थियां… इंजीनियर ने बनाया वीडियो और कर लिया सुसाइड, इ… – भारत संपर्क| ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’: बिहार में शिक्षा सुधार की दिशा में एक अनोखी पहल