सजग कोरबा अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक- भारत संपर्क

0

सजग कोरबा अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक

कोरबा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सजग कोरबा के तहत गाँव में जाकर जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में पाली पुलिस के द्वारा ग्राम केराझरिया, बांगो पुलिस के द्वारा ग्राम कदार, पुलिस सहायता केंद्र जटगा पुलिस के ग्राम पुटुवा एवं थाना लेमरु पुलिस के द्वारा ग्राम सतरेंगा में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।सरहदी जिलों मे कृषकों के साथ हो रहे उठाईगिरी को देखते हुए बैठक आयोजित की गई। बैठक में पाम्पलेट देकर बैंक में होने वाले अपराध के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस के द्वारा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में पैंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। थाना,चौकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में रहने वाले ग्रामीण कृषक मितानिन एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई जा रही है। इसी क्रम में थाना चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों की बैठक ली गई। बैठक में उपस्थित लोगों को वर्तमान में सरहदी जिलों में हुई उठाईगीरी की घटनाओं के संबंध में बताया गया और किस गलती के कारण वहां घटना घटित हुआ उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। लोगों को इस संबंध में समझाइश दिया गया कि कभी भी बैंक जाएँ तो हमेशा अकेले न जाकर दो तीन लोगो को साथ लेकर जाए, किसी अनजान लोगो से बात न करे और सीधे घर जाएँ, कहीं पान ठेला या चाय ठेला में न रुके इस बैठक में ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच। गांव के पांच मितानिन एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर इस बैठक में हिस्सा लिए। सजग कोरबा के तहत पैंपलेट सभी को वितरण किया गया और पैंपलेट के माध्यम से सजग कोरबा का प्रचार करने के लिए निवेदन किया गया।पुलिस के द्वारा लिए गए बैठक में महिलाओं को समझाइश दिया गया कि महुवा का सीजन आने वाला है जब भी महुवा बीनने जाएँ तो अकेले महिलाएँ जंगल न जाए और न ही बच्चे बच्चियों को महुवा बीनने जंगल तरफ भेजे। महुवा बीनने हमेशा तीन चार लोग एक साथ जाए। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को साइबर अपराध होने पर नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में तुरंत फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कारवाना है। एटीएम संबंधी ठगी के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया, सेक्सटार्शन एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत ज्यादा होने की बात बताते हुए लोगो को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। उपस्थित लोगों को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जन जागरूकता संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया गया। लोगो को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन नम्बर 1033 के बारे में जानकारी दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सावंतपुर जंगल में मिला बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव, बाघ के…- भारत संपर्क| हैट्रिक के साथ झटके पूरे 10 विकेट, क्रिकेट इतिहास में दूसरा कोई गेंदबाज नही… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नगर में सुशासन तिहार का आयोजन,विधायक गोमती साय ने कहा,लोगों के समस्याओं का…- भारत संपर्क| सिल्क की साड़ी-सूट को धोते समय ध्यान रखें ये बातें, नई जैसी चमक रहेगी बरकरार