Union minister and mp former cm shivraj singh chauhan in budhni sihore gree… – भारत संपर्क

0
Union minister and mp former cm shivraj singh chauhan in budhni sihore gree… – भारत संपर्क

सीहोर जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chauhan In Budhni: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह शनिवार को मध्य प्रदेश में अपने गृह क्षेत्र बुधनी पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री सांसद बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र बुधनी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सीहोर जिले में आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. इसके बाद बुधनी में एक सभा के दौरान उन्होंने लाडली बहनों से बातचीत की.
अपने संबोधन में शिवराज सिंह ने लाडली बहनों का अभिवादन करते हुए कहा कि आपने मुझे बुधनी और विदिशा में जो सम्मान दिया, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं आपका मंत्री नहीं हूं, शिवराज आपका सेवक है, आपके परिवार का सेवक है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से सांसद बनने से पहले बुधनी से विधायक थे.
‘मैं बुधनी देर से आ पाया, क्योंकि…,’
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में आयोजित सभा में कहा कि, ‘हम कुर्सी पर बोझ बनने के लिए नहीं आए. चुनाव जीत जाएं तो फिर क्या मतलब, अरे जब तक सांस चलेगी तुम्हारी भलाई के लिए चलेगी और आपने एक तरह से देखा होगा.’
उन्होंने कहा कि, ‘मैं बुधनी देर से आ पाया, अपने क्षेत्र के कई विधानसभाओं में भी नहीं जा पाया. लेकिन पहले मैंने कहा कि शिवराज अगर ढंग से काम करना है जरा खूंटा गाड़कर बैठ जाओ तब काम चलेगा. और इसलिए मैं दिल्ली में डटा था.’ इससे पहेल केंद्रीय कृषि मंत्री ने भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण भी किया.
एमपी में दो सीटों पर होना है उपचुनाव
मध्य प्रदेश में इस साल दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें केंद्रीय कृषि मंत्री का गृह क्षेत्र बुधनी और विजयपुर शामिल हैं. सीहोर जिले की बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में वे विदिशा से जीतकर संसद पहुंचे हैं. शिवराज सिंह चौहान यहां से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ें- MP पुलिस में कांस्टेबल, पर दिल में आसमान छूने की ललक वर्षा ने 2 हजार मीटर की ऊंचाई वाले माउंट कोजियास्को पर फहराया तिरंगा
विजयपुर विधानसभा सीट श्योपुर जिले में आती है. इस सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत विधायक थे. हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से यह सीट खाली है. हालांकि, इन दोनों सीटों पर अभी तक बीजेपी या कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह का गढ़ मानी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क| एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए…- भारत संपर्क