आदिवासियों का अनोखा प्रदर्शन, कलेक्टर की पूजा कर जुटे…- भारत संपर्क

0

आदिवासियों का अनोखा प्रदर्शन, कलेक्टर की पूजा कर जुटे आन्दोलन में, तीन गांव के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर किया चक्काजाम

कोरबा। पंडो जनजाति के आदिवासी समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है। अनोखे ढंग से विरोध करते हुए कलेक्टर की तस्वीर हाथों में लेकर पूजा अर्चना कर आन्दोलन में ग्रामीण जुटे कर रहे। जिले के तीन पंचायतों के ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले के कटघोरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले त्रिखुटी गांव सहित 3 ग्रामों के पंडो जनजाति के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर मुख्य मार्ग बिंझरा चौक पर प्रदर्शन शुरू किया है। जिसके चलते पेंड्रा रोड पर चक्का जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भारी संख्या में पहुचे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण काफी लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं। कई बार जिला प्रशासन को पत्र देकर समस्या से अवगत भी करा चुके है। चक्का जाम के बाद सड़क के दोनों तरफ भारी वाहनों की कतार में चालक फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। प्रदर्शन कर रहे पण्डो आदिवासी सहित अन्य ग्रामीण कलेक्टर अजीत बसंत की तस्वीर हाथ में लेकर धरने पर बैठे हैं। उनकी तस्वीर के सामने अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना करते हुए निवेदन कर रहे हैं। यह अनोखा प्रदर्शन देखकर सभी हैरान हो गए। ग्रामीणों ने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे सड़क से नहीं हटने वाले हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NCERT की किताबों में पढ़ा रहे लव जिहाद! तीसरी की छात्रा के पिता ने लगाया आर… – भारत संपर्क| भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित – भारत संपर्क न्यूज़ …| अधिकांश इलाकों में कल रहेगी बत्ती गुल, जानें कब से कब तक विद्युत आपूर्ति रहेगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking:- गाज की चपेट में आकर मवेशी चरा रहे बुजुर्ग की मौत, घटना ऐसी…- भारत संपर्क| बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के चुनाव का रास्ता हुआ…- भारत संपर्क