चीन में लगी अनोखी सेल, यहां पुरानी चीजों की तरह बिक रहे मैनेजर और ऑफिस के कर्मचारी |…


चीन में बिक रहे मैनेजर-कर्मचारी (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
हर कोई चाहता है कि वो ऐसी कंपनी में नौकरी करे, जहां उसे तमाम तरह की सुविधाएं मिलें और ठीक-ठाक सैलरी मिले और सबसे बड़ी बात कि वहां का बॉस अच्छा हो, क्योंकि अगर बॉस अच्छा नहीं होगा तो फिर ऑफिस का माहौल खराब होगा और ऐसे में कर्मचारियों का वहां काम कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर बॉस और कर्मचारियों की नोंकझोंक या झगड़े से जुड़े किस्से अक्सर वायरल होते रहते हैं. चीन में आजकल इसी से जुड़ा एक अनोखा ट्रेंड चल रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, यहां युवा कर्मचारियों ने अपने बॉस, सहकर्मियों और यहां तक कि नौकरियों को भी सेकंड-हैंड सामान बेचने और खरीदने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए लिस्ट करना शुरू कर दिया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग अपनी नौकरियों और मैनेजर्स को जियानयू नामक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहे हैं. यह प्लेटफॉर्म चीन की फेमस ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का ही है, जहां सेकंड हैंड प्रोडक्ट्स बेचे और खरीदे जाते हैं. चीन में लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि वो अपनी नौकरी के दौरान काम के बोझ को कम कर सकें और खुद को तनावमुक्त बना सकें.
नौकरियां भी बिक रहीं
वेबसाइट पर ‘परेशान करने वाला बॉस’, ‘बेकार नौकरी’ और ‘घृणा करने वाले सहकर्मी’ को लिस्ट किया गया है और इसके लिए 4 से 9 लाख रुपये की कीमत रखी गई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, एक यूजर ने बताया कि वह अपनी नौकरी 90 हजार रुपये में बेच रहा है. उसका कहना है कि इस नौकरी में उसे हर महीने 30 हजार रुपये मिलते हैं और खरीदार तीन महीने में अपनी निवेश राशि वापस पा सकते हैं. उसने यह भी बताया कि उसने अपनी नौकरी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसलिए लिस्ट किया है, क्योंकि वह सुबह सुबह जल्दी नहीं उठना चाहता.
ये भी पढ़ें
चर्चा में चीन का ये अनोखा ट्रेंड
इसी तरह एक अन्य यूजर ने अपने सहकर्मी को 45 हजार रुपये में बेचने के लिए जियानयू पर लिस्ट किया है. चीन में नौकरी के कारण होने वाले तनाव को दूर करने का ये अनोखा और मजेदार तरीका काफी चर्चा में है.