स्वतंत्रता दिवस ड्राई डे पर जमकर हुई अवैध शराब की बिक्री, कई…- भारत संपर्क



बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस पर भी अवैध शराब कारोबार करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। मोपका और तारबाहर थाना पुलिस ने अलग-अलग दबिश में कुल 20 लीटर से अधिक देशी-विदेशी शराब और एक स्कूटी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मोपका में अजय श्रीवास के पास से 37 पव्वे देशी शराब (6.660 लीटर) बरामद हुई, वहीं तारबाहर पुलिस ने रवि वर्मा को 43 नग देशी और 36 नग अंग्रेजी गोवा शराब (14 लीटर 220 एमएल) के साथ पकड़ा। दोनों मामलों में आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Post Views: 2