‘Unlimited’ 5G बोलकर कंपनियां लगा रही चूना, ये है Jio-Airtel-Vi की सच्चाई! – भारत संपर्क

0
‘Unlimited’ 5G बोलकर कंपनियां लगा रही चूना, ये है Jio-Airtel-Vi की सच्चाई! – भारत संपर्क
'Unlimited' 5G बोलकर कंपनियां लगा रही चूना, ये है Jio-Airtel-Vi की सच्चाई!

Jio Unlimited 5G Plans: क्या जियो प्लान वाकई अनलिमिटेड? Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

अनलिमिटेड 5जी बोलकर टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभा जरूर रही हैं, लेकिन क्या प्लान्स वाकई ‘अनलिमिटेड’ हैं? Reliance Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां क्या ग्राहकों को अनलिमिटेड के नाम पर ‘चूना’ लगा रही हैं, ये समझना बेहद ही जरूरी है. आप लोगों को अनलिमिटेड बोलकर जो 5G Plans बेच रहे हैं वो प्लान्स वाकई अनलिमिटेड हैं या फिर सच्चाई कुछ और ही है? चलिए जानते हैं.

बेशक कंपनी के साइट पर प्लान्स के साथ अनिलिमिटेड लिखा जाता है, लेकिन प्लान को खरीदने से पहले कंपनी द्वारा दिए गए टर्म्स एंड कंडीशन को अगर पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि अनलिमिटेड जैसा कुछ भी नहीं है.

Vi 5G Plans क्या वाकई अनलिमिटेड?

वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने कुछ समय पहले ही मुंबई में अपनी 5जी सर्विस को शुरू किया है. 5जी सेवाओं को शुरू करने के साथ ही कंपनी ने यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर की भी घोषणा कर दी है, लेकिन टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि कंपनी के 5जी प्लान्स अनलिमिटेड नहीं बल्कि 28 दिनों के लिए 300GB की लिमिट के साथ आते हैं. टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें

क्या है Airtel Unlimited 5G Plans की सच्चाई?

एयरटेल कंपनी ने भी टर्म्स एंड कंडीशन पेज पर इस बात को साफ तौर पर लिखा हुआ है कि कंपनी 30 दिनों के लिए 300 जीबी डेटा ऑफर करती है. ये लिमिट प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के लिए लागू होती है. टर्म्स एंड कंडीशन के लिए यहां क्लिक करें.

Jio Unlimited Plans वाकई अनलिमिटेड?

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने तो साफ तौर पर इस बात को साफ किया हुआ कि 300 जीबी की लिमिट है, लेकिन रिलायंस जियो के टर्म्स एंड कंडीशन पेज पर लिखा है कि जियो ट्रू 5G पूरी तरह से अनलिमिटेड है और जियो द्वारा आपकी 5जी खपत पर कोई प्रतिबंध उर्फ लिमिट नहीं लगाई गई है. टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर T&C लिखा दिखेगा, इस ऑप्शन पर टैप करें.

क्या है ट्राई का नियम?

TRAI के नियम के अनुसार, 300 जीबी डेटा से ज्यादा की खपत को कमर्शियल माना जाएगा, यही वजह है कोई भी कंपनी ‘अनलिमिटेड डेटा’ ऑफर नहीं करती जैसा कि कंपनियां दावा करती हैं. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि वह टर्म्स एंड कंडीशन पेज पर इस बात को स्पष्ट तौर पर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Eid Ul Fitr 2025 wishes : रहमतों की सौगात लाई ईद… अपनों को इन कोट्स के जरिए…| दुल्हन ने मामा के लिए बीच मंडप में की लड़ाई, पंडित जी को सीधा कह दी ये बात| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का सम्मेलन नीमगांव में हुआ संपन्न,धर्मांतरण…- भारत संपर्क| IPL 2025: इस नियम को तोड़ने वाले बने दूसरे कप्तान बने रियान पराग, राजस्थान … – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …