गाजा में तुरंत बंद हो जंग, UNSC में पास हुआ प्रस्ताव, अमेरिका ने नहीं की वोटिंग | UN… – भारत संपर्क

0
गाजा में तुरंत बंद हो जंग, UNSC में पास हुआ प्रस्ताव, अमेरिका ने नहीं की वोटिंग | UN… – भारत संपर्क
गाजा में तुरंत बंद हो जंग, UNSC में पास हुआ प्रस्ताव, अमेरिका ने नहीं की वोटिंग

गाजा में जंग बंद होने के लिए पास हुआ प्रस्‍ताव ( AFP)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा में इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध को तुरंत विराम और हमास द्वारा बनाए गए सभी बंधकों को बिना शर्त की रिहाई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और इसे जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने युद्धविराम प्रस्ताव पारित करने में देरी के लिए हमास को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि हम प्रस्ताव की हर बात से सहमत नहीं थे, जिसकी वजह से अमेरिका ने वोटिंग नहीं की. जानकारी के मुताबिक मसौदा प्रस्ताव को जापान, माल्टा, अल्जीरिया, गुयाना, इक्वाडोर,लियोन, मोजाम्बिक, सिएरा स्लोवेनिया, दक्षिण कोरिया और स्विट्जरलैंड सहित अंतर्राष्ट्रीय मंच के 12 गैर-स्थायी सदस्यों ने आगे रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सदभावना कवि सम्मेलन का सफल आयोजन, तू समाती नहीं लेखनी में…- भारत संपर्क| अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के…- भारत संपर्क| Akshay-Suniel Film: जब अक्षय-सुनील ने पहली बार किया था साथ काम, फिल्म का हुआ था… – भारत संपर्क| Viral: ‘पापा की परी’ छोड़िए, ‘मम्मी के मगरमच्छ’ का ये Video देखा क्या? लोग रोक नहीं…| टैरिफ कम करना चाहता है भारत, मगर अब देर हो चुकी… ट्रंप का नया दावा – भारत संपर्क