सांप के काटने से नाबालिग की अकाल मौत, जीजा के घर में रहकर कर रही थी पढ़ाई – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सांप के काटने से नाबालिग की अकाल मौत, जीजा के घर में रहकर कर रही थी पढ़ाई – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जहरीले सांप के काटने से एक नाबालिग बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहिरकेला गांव में बीती देर रात करीब 1 बजे आसपास जहरीले सांप ने 15 वर्षीय एक बालिका को काट लिया। बताया जा रहा है कि बालिका मूलतः बरमकेला की रहने वाली है जो कि अपने जीजा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
बीती रात बालिका अचानक उल्टी करने लगी इस दौरान घर के सभी सदस्य सोते से जाग और उन्होंने देखा कि एक जहरीला करैत सांप बालिका के बायें पैर को काटकर घर में घूम रहा था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा रात में ही बालिका को घरघोड़ा सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
बहरहाल सांप काटने से बालिका की मौत होनें के बाद घरघोड़ा पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रायगढ़ एसपी और सीएसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पुसौर पुलिस को चौकन्ने रखने के दिए निर्देश
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस तय है या नहीं?, क्यों हर एग्जाम के बाद…| GT vs LSG: लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में हराया, टॉप 2 की राह हुई … – भारत संपर्क| बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल… – भारत संपर्क| सुनवाई से एक दिन पहले ही BJP MLA मिश्री लाल अरेस्ट, सजा माफ कराने पहुंचे थे…| मुख्यमंत्री ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए – भारत संपर्क न्यूज़ …