UP: एक साथ 4 कत्ल किए, गुरु तक को नहीं छोड़ा… 5 साल बाद हत्यारे शिष्य को … – भारत संपर्क

0
UP: एक साथ 4 कत्ल किए, गुरु तक को नहीं छोड़ा… 5 साल बाद हत्यारे शिष्य को … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के शामली जिले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक और उनके परिवार की हत्या के मामले में कोर्ट ने हिमांशु सैनी को दोषी करार देते हुए सजाए मौत सुनाई है. कैराना जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पहली बार किसी केस में फांसी की सजा सुनाई है. बता दें कि आरोपी ने 2019 में भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए थे.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शामली के पंजाबी कॉलोनी का है. यहां रहने वाले प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक अपनी पत्नी के साथ अपने घर में आराम कर रहे थे. उस वक्त उनके घर में उनकी बेटी और बेटा भी मौजूद थे. अजय पाठक के शिष्य हिमांशु सैनी ने उनके घर के अंदर घुसकर चोरी के लालच में पूरे परिवार को मार डाला. चार लोगों की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी उस वक्त पकड़ा गया था जब वह अजय पाठक की गाड़ी में उनके बेटे की लाश रखकर गाड़ी में आग लगा रहा था.
लाखों के जेवर किए बरामद
पुलिस के जांच दस्ते ने आरोपी हिमांशु सैनी को गाड़ी के और अजय के बेटे की डेडबॉडी के साथ पानीपत में टोल प्लाजा के पास मृतक अजय पाठक की गाड़ी के साथ पकड़ा गया था. हिमांशु सैनी झाडखेड़ी कैराना का रहने वाला है. पुलिस ने हिमांशु को पकड़ लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए. उसकी निशानदेही के बाद पुलिस ने अजय पाठक के घर से चुराए गए लाखों के जेवर बरामद किए थे.
5 साल चला मुकदमा
पुलिस ने हिमांशु सैनी को चालान करके कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. पिछले 5 साल से यह मामला शामली के कैराना के जिली एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में विचाराधीन था. इस मामले में सुनवाई के बाद न्यायाधीश अनिल कुमार ने आरोपी हिमांशु सैनी को दोषी करार दिया है. उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. मृतक अजय पाठक के भाई हरि ओम पाठक ने कोर्ट में इस फैसला पर संतोष जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटे के साथ हुए हादसे के बाद पवन कल्याण की पत्नी ने तिरुमला में मुंडवाया सिर,… – भारत संपर्क| DU के कॉलेज में गजब का रिसर्च, प्रिंसिपल ने क्लास की दीवारों पर गोबर से की लिपाई| 3 साल तक एक मौके के लिए गिड़गिड़ा रहे थे करुण नायर, अब जसप्रीत बुमराह को लग… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगी शिक्षा, रोजगार और वित्तीय सहायता – भारत संपर्क न्यूज़ …| समाज सेवा के लिए प्रेरणास्रोत बना कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास…- भारत संपर्क