UP: पान की दुकान पर खड़ा था युवक, घसीटकर बदमाशों ने कार में बैठाया; अपहरण क… – भारत संपर्क

0
UP: पान की दुकान पर खड़ा था युवक, घसीटकर बदमाशों ने कार में बैठाया; अपहरण क… – भारत संपर्क

इटावा पुलिस
उत्तर प्रदेश के इटावा में चार दिन पहले शहर के बीचो बीच युवक के अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया. युवक के अपहरण का सीसीटीवी का लाइव वीडियो सामने आया है.पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इटावा प्रदर्शनी में चार दिन पूर्व झूले पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना का वीडियो चार दिन बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इटावा के कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले एक युवक को कुछ लोग अपहरण कर कार में डालकर भाग गए. घटना पास में दुकान लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में 24 दिसंबर को तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके भेज दिया है जेल
कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. युवक ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस को सूचना दी थी. फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के विजय नगर प्रधान का अड्डा गली नंबर एक निवासी अनुज कुमार ने पुलिस को सूचना दी. अनुज ने बताया कि 22 दिसंबर की शाम सात बजे दोस्त अवनीश और वीकेश यादव के साथ नुमाइश प्रदर्शनी में घूमने गया था, जहां पर झूले पर आगे पीछे खड़े होने को लेकर एक युवक से कहा सुनी हो गई थी. ऐसे में युवक नीचे उतरने के बाद एक बार फिर से बहस करने लगा.

मौका देखकर भाग निकला युवक
पुलिस ने बताया कि इसके बाद युवक अपने दोस्तों के साथ पक्का तालाब पर एक होटल पर खाना खाने चला गया. अनुज भी जल्दी खाना खाकर अकेले पक्का तालाब चौराहे के पास रात 12 बजे पान की दुकान पर पहुंचा. तभी पीछे से एक कार आकर रुकी उससे दो युवक उतरे और उसे जबरदस्ती पकड़कर पीटते हुए अपने साथ ले गए, और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. सुनसान जगह ले जाकर कार खड़ी करके आरोपी युवक लघु शंका करने उतरे तभी मौका देखकर वह कार से निकलकर जान बचाकर वहां से भाग निकला.
कार कर दी है सीज
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कार नंबर से आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया और कार को सीज कर दिया गया. पकड़े गए आरोपी वैदपुरा थाना क्षेत्र के नगला बाबा के रहने वाले अमन राजपूत उर्फ छोटू, अभिषेक राजपूत व विवेक कुमार हैं. शराब के नशे में आरोपियों की इटावा नुमाइश प्रदर्शनी में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क| *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क| बचपन में ऐसे दिखते थे Anant Ambani, उनकी पूर्व नैनी ने शेयर की ये Rare Photo| DRDO Apprentice Recruitment 2025: डीआरडीओ में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, आज से…