UP: बीटेक छात्रा को अमेजन से मिला 45 लाख का ऑफर, पिता की सैलरी सिर्फ 12 हजार

0
UP: बीटेक छात्रा को अमेजन से मिला 45 लाख का ऑफर, पिता की सैलरी सिर्फ 12 हजार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी MMUT की बीटेक कम्प्यूटर साइंस की फाइनल ईयर की स्टूडेंट शताक्षी निगम को प्रतिष्ठित कंपनी ‘अमेजन’ ने 45 लाख रुपये का शानदार सालाना पैकेज ऑफर किया है. शताक्षी को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में यह जॉब ऑफर की गई है.

एमएमयूटी के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि शताक्षी निगम ने अमेजन के ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो राउंड की कोडिंग में सफलता हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने अमेजन में 1.10 लाख रुपये मासिक पर इंटर्नशिप शुरू की. इंटर्नशिप के दौरान उनकी लगातार बेहतरीन स्किल्स को देखकर कंपनी ने उन्हें 45 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया.

आर्थिक तंगी से जूझकर मिली कामयाबी

शताक्षी ने यह सफलता फाइनेंशियल परेशानियों के बावजूद हासिल की है. उनके पिता अश्विनी निगम एक निजी कंपनी में सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं और उन्हें महज 12 हजार रुपये सैलरी मिलती है. शताक्षी की माता नीलम निगम हाऊस वाइफ हैं. उनका परिवार एक किराए के छोटे से घर में रहता है. शताक्षी ने बताया कि उनके माता-पिता की आय इतनी कम थी कि पढ़ाई का खर्च उठाना उनके लिए मुश्किल था. उन्होंने एजुकेशन लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की और इंटर्नशिप के दौरान वह लोन चुकता कर पाईं.

यूनिवर्सिटी का बढ़ाया मान

शताक्षी ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और कानपुर नगर में 15वां स्थान हासिल किया था. उन्होंने इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी, प्रो. वीके द्विवेदी और प्रो. उदय शंकर को दिया है. एमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने शताक्षी की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क| PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन – भारत संपर्क| इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्… – भारत संपर्क| होली पर बिहार में अप्रिय घटना नहीं, कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा…| IPL 2025 से 5 दिन पहले बिकी ये बड़ी टीम, अब ये कंपनी बनी फ्रेंचाइजी की मालि… – भारत संपर्क