UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन

0
UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन
UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन

आदर्श यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट एग्जाम के रिजल्ट में सुल्तानपुर जिले के कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आदर्श यादव ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह अचीवमेंट उनके कठिन परिश्रम और डेडिकेशन का परिणाम है. उनकी इस सक्सेस ने न केवल स्कूल, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

आदर्श यादव का परिवार भी उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है. उनके पिता, बिंदेश्वरी प्रसाद यादव, मुंबई में बिजनेस करते हैं, जबकि उनकी माता, ललिता यादव, महमूदपुर जंगल के प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर हैं. आदर्श यादव के परिवार में दो बड़ी बहनें, शालू यादव और आस्था यादव, और एक छोटा भाई, विश्वास यादव भी है.

शालू यादव भी एक असिस्टेंट टीचर हैं, जबकि छोटी बहन अभी अपनी पढ़ाई की तैयारी कर रही है. आदर्श का परिवार हमेशा से ही उन्हें प्रेरित करने में इम्पोर्टेंट रोल निभाता आया है.

हार्ड वर्क और सक्सेस

आदर्श शुरू से ही एक मेरिट स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने हमेशा अपनी पढ़ाई को प्रायोरिटी दी और उसे निरंतर मेहनत और ध्यान से किया. हाई स्कूल एग्जाम में भी उन्होंने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया था, जो कि उनकी हार्ड वर्क का ही परिणाम था. इसके बाद, आदर्श ने अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

खास बात यह है कि आदर्श यादव ने बिना किसी कोचिंग के यह उपलब्धि प्राप्त की. आदर्श का अगला लक्ष्य यूपीएससी की एग्जाम पास करके आईएएस अधिकारी बनने का है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल प्रिंसिपल, टीचरों और माता-पिता को दिया है, जिन्होंने हमेशा गाइड किया और उनका हौसला बढ़ाया.

स्कूल और टीचरों का रोल

आदर्श यादव की प्राइमरी एजुकेशन सरस्वती शिशु मंदिर कादीपुर से हुई थी. उनके स्कूल के प्रिंसिपल, अवधेश कुमार मिश्रा, बताते हैं कि आदर्श शुरू से ही एक इंटेलिजेंट और डिसिप्लिन्ड छात्र रहे हैं. उनका ध्यान हमेशा पढ़ाई में ही रहता था और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि आदर्श इस साल एग्जाम रिजल्ट में प्रदेश में स्थान जरूर लेंगे.

आदर्श की सफलता से स्कूल के शिक्षक भी बहुत खुश हैं और उनके प्रयासों की सराहना कर रहे हैं. स्कूल के अध्यापक आदर्श को एक इंस्पिरेशन मानते हैं. आदर्श यादव की सफलता ने सुल्तानपुर जिले में भी खुशी की लहर दौड़ा दी है. जिले के लोग आदर्श यादव की मेहनत और लगन को सलाम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चाय की टपरी चलाने वाले की बेटी ने किया टॉप, 12वीं में आए 97.20% ये है सक्सेस के कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकंडा में बोरवेल मशीन जब्त, प्रशासन की सख्ती जारी — भारत संपर्क| नगर भवन पर निकली मां सोलापुरी, भक्तों ने राह में स्वयं को…- भारत संपर्क| CSK के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को देख क्यों चीखने लगीं काव्या मा… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ…- भारत संपर्क| ‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’ पहलगाम हमले पर हिना खान के… – भारत संपर्क